Connect with us
Ankshi Gularbhoj news today
फोटो सोशल मीडिया Ankshi Gularbhoj news today

UTTARAKHAND NEWS

Gularbhoj news: गुलरभोज स्विमिंग पूल में डूबने से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की गई जिंदगी

Gularbhoj news today : गूलरभोज में मासूम की दर्दनाक मौत, रिसॉर्ट के स्वीमिंग पूल में डूबने से गई जान

Gularbhoj news today : उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां गर्मी से राहत पाने के इरादे से रिसॉर्ट गए एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब उनकी सात वर्षीय बेटी स्वीमिंग पूल में डूब गई। गंभीर हालत में बच्ची को उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand COVID-19: उत्तराखण्ड कोरोना के 5 न‌ए मामले आए सामने 21 पहुंची मरीजों की संख्या

Gularbhoj udham Singh Nagar news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर नगर पंचायत के वार्ड तीन चंदनगढ़ निवासी संजीव अपनी पत्नी आरती और बेटी आंक्षी के साथ बीते रोज गूलरभोज के एक निजी रिसॉर्ट में पहुंचे थे। दोपहर के समय जब सभी लोग पूल के पास मौजूद थे, उसी दौरान मासूम आंक्षी पानी में डूब गई। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बच्ची बेसुध हो चुकी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें- Chamoli news: चलती बस में चालक की बिगड़ी तबीयत यात्री की सूझबूझ से बची 40 जिंदगियां

udham Singh Nagar news घटना की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को गमगीन माहौल में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हादसे ने क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध व असुरक्षित वाटर पार्कों और रिसॉर्ट्स की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर न तो कोई प्रशिक्षित लाइफगार्ड होता है, न ही पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम किए जाते हैं। पूल की गहराई के संकेत तक मौजूद नहीं होते। नतीजतन, हादसों की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सब के जेहन में बस एक सवाल …जब डूब रहा था जवान, कहा थे ट्रेनर???

udham Singh Nagar news today गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब सुरक्षा मानकों की अनदेखी की कीमत एक मासूम की जान से चुकानी पड़ी हो। प्रशासन की भी जिम्मेदारी है कि वह इस तरह के सभी प्रतिष्ठानों की जांच कर नियम विरुद्ध संचालन पर सख्त कार्रवाई करे। फिलहाल, बच्ची के परिजनों की ओर से कोई पुलिस शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन यह घटना निश्चित ही सभी अभिभावकों और प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है।
यह भी पढ़ें- Manish Thakur Army martyr: सिक्किम भूस्खलन में लांस नायक मनीष ठाकुर शहीद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!