Connect with us
Kamlesh danu murder case
फोटो सोशल मीडिया Kamlesh danu murder case Dharchula

UTTARAKHAND NEWS

Dharchula news today: धारचूला में चाकू से वार कर खत्म कर दी युवक की जिंदगी क्षेत्र में सनसनी

Dharchula murder case today: धारचूला में युवक की निर्मम हत्या, मरने से पहले बताए हमलावरों के नाम – क्षेत्र में दहशत का माहौल

Dharchula murder case today: आमतौर पर शांत समझे जाने वाले उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराधियों के चंगुल से अछूते नहीं हैं, इसका जीता जागता उदाहरण आज एक फिर सीमांत पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से सामने आ रही इस दिल दहला देने वाली घटना से आसानी से लगाया जा सकता है जहां शनिवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक की पहचान गडाल गलाती निवासी कमलेश दानू (23) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह दो भाइयों में छोटा था और इंटरमीडिएट के बाद पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर चुका था। उसके पिता खेती करते हैं, मां एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि बड़ा भाई भी कृषि कार्य में लगा हुआ है। परिवार पर इस दर्दनाक घटना का पहाड़ टूट पड़ा है और हर आंख नम है।
यह भी पढ़ें- Almora car accident: अल्मोड़ा गहरी खाई में समाई कार पूर्व सैनिक समेत 2 की गई जिंदगी

Kamlesh danu murder case today अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने शनिवार रात लगभग 10 बजे कमलेश को धारचूला के पालिका मार्ग पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कमलेश के शरीर पर आंख के पास, जांघ और दाहिने पैर में चाकू से वार के गहरे निशान थे। बताया गया है घटनास्थल पर स्थित एक होटल के व्यवसायी ने कमलेश को खून से लथपथ हालत में देख परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से उसे उपजिला अस्पताल धारचूला ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, परिजनों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रात लगभग दो बजे उसने दम तोड दिया।
यह भी पढ़ें- Nainital News: नैनीताल में बड़ा हादसा ज्योलिकोट गधेरे में डूबने से बैंक मैनेजर की गई जिंदगी

Dharchula Pithoragarh murder case news today परिजनों का दावा है कि कमलेश ने होश में रहते हुए कुछ हमलावरों के नाम बताए थे। जिसके आधार पर परिजनों ने चंदू खैर, सचिन नबियाल और उनके अन्य साथियों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी है। वहीं दूसरी ओर कोतवाल विजेंद्र शाह का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं निंदनीय हत्याकांड ने पूरे धारचूला क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: कोटद्वार में पोकलेन मशीन से हमला कर सुमन देवरानी की हत्या…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!