Connect with us
payal khatik AI 171 crash 2025
फोटो सोशल मीडिया payal khatik AI 171 crash 2025

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

पहली नौकरी के लिए लंदन जा रही पायल की गई जिंदगी टूटा रिक्शा चालक पिता का सपना plane crash

payal khatik AI 171 crash 2025: अहमदाबाद विमान हादसे में बुझ गया पायल का सपना, पहली उड़ान ही बनी आखिरी

payal khatik AI 171 crash 2025: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे ने सिर्फ 274 लोगों की जान नहीं ली, बल्कि सैकड़ों परिवारों की खुशियों और उम्मीदों को भी लील लिया। उन्हीं में एक नाम है पायल खटीक — एक होनहार बेटी, जो पहली बार विदेश जा रही थी, लेकिन मंजिल से पहले ही ज़िंदगी का सफर अधूरा रह गया।
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद विमान हादसा: विजय रूपाणी सहित 241 यात्रियों की गई जिंदगी Ahemdabad plane crash

मेहनत से बुने गए सपनों की टूटती तस्वीर, पहली ही उड़ान ने छीन लिया जीवन payal khatik ahemdabad plane crash

पायल का बचपन साधनों की कमी के बीच बीता। उनके पिता पेशे से रिक्शा चालक हैं, जिन्होंने दिन-रात एक कर बेटी की पढ़ाई को रुकने नहीं दिया। हिम्मतनगर में रहकर पायल ने स्कूली पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और लंदन में नौकरी के प्रस्ताव के साथ एक नई शुरुआत करने जा रही थी। पायल गुरुवार दोपहर Air India AI171 फ्लाइट से अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थीं। लेकिन उड़ान भरने के महज 59 सेकंड बाद ही विमान 625 फीट की ऊंचाई से गिरकर हादसे का शिकार हो गया। इस भयावह घटना में 274 यात्रियों की जान चली गई, जिनमें पायल भी शामिल थीं।
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश 242 यात्री थे सवार Ahmedabad plane crash

टूटे रिक्शा चालक पिता के अरमान air india plane crash ahmedabad payal khatik udaipur: बेटी को आसमान तक पहुंचाने वाले पिता आज उस मलबे के सामने खड़े हैं जहां उनका सपना टुकड़ों में बिखरा पड़ा है। उन्होंने उम्मीद की थी कि उनकी बेटी विदेश जाकर उनका संघर्ष हल्का करेगी, लेकिन अब वही संघर्ष और भारी हो गया है। पायल खटीक अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका जज़्बा और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। वह उन बेटियों में से एक थीं, जो मुश्किल हालात में भी ऊँची उड़ान भरने का हौसला रखती हैं।
यह भी पढ़ें- Mussoorie News Live: मसूरी में पीआरडी जवान ने मांगी माफी थप्पड़ से हुआ था बवाल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!