Connect with us
Vikram Rawat Gaurikund heli crash today
फोटो सोशल मीडिया Vikram Rawat Gaurikund heli crash today

UTTARAKHAND NEWS

केदारनाथ हादसा: BKTC सदस्य विक्रम रावत की ग‌ई जिंदगी Vikram rawat Gaurikund heli Crash

Vikram Rawat Gaurikund heli crash today: केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में बीकेटीसी कर्मचारी विक्रम रावत की दर्दनाक मौत, चारधाम यात्रा में शोक की छाया

Vikram Rawat Gaurikund heli crash today: केदारनाथ से गुप्तकाशी लौटते वक्त रविवार सुबह हुआ हेलीकॉप्टर हादसा श्रद्धालुओं और कर्मचारियों के लिए गहरा आघात बन गया। इस दुर्घटना में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में स्थाई वेतन पर कार्यरत विक्रम सिंह रावत की मृत्यु ने पूरे गढ़वाल क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। मूल रूप से ऊखीमठ (रांसी) निवासी 47 वर्षीय रावत बीते वर्षों से केदारनाथ धाम में सेवाएं दे रहे थे। वे न सिर्फ मंदिर समिति के लिए एक जिम्मेदार कर्मचारी थे, बल्कि हर वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहते थे।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ: ex आर्मी पायलट राजवीर चौहान शहीद 4 माह पूर्व बने थे पिता Pilot Rajveer chauhan

vikram rawat BKTC Rudraprayag helicopter crash today विक्रम रावत की मृत्यु की खबर मिलते ही बीकेटीसी के देहरादून, उखीमठ, बदरीनाथ और जोशीमठ स्थित कार्यालयों में शोक व्यक्त किया गया। मंदिर समिति की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में सहयोगियों ने उन्हें निष्ठावान, विनम्र और समर्पित कर्मचारी के रूप में याद किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि विक्रम रावत की असामयिक मौत ने मंदिर समिति को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: मृतकों की सूची जारी kedarnath helicopter crash today

रविवार सुबह हुआ था हादसा, 7 की गई जिंदगी kedarnath helicopter crash today

गौरतलब हो कि यह भयावह हादसा रविवार सुबह करीब 5:17 बजे उस समय घटित हुआ, जब आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद गौरीमाई खर्क के पास मौसम बिगड़ गया, जिससे हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया। प्रारंभिक जांच में मौसम खराबी को मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि DGCA और युकाडा द्वारा विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- Kedarnath helicopter crash: केदारनाथ से फाटा लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में क्रैश सात लोगों की गई जान

gaurikund kedarnath helicopter crash news today पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, और सांसद अनिल बलूनी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर दुख जताया है। BKTC कर्मचारी संघ के सचिव भूपेन्द्र सिंह रावत ने विक्रम रावत को बेहद ईमानदार और सेवा भावी कर्मचारी बताया। मंदिर समिति की ओर से सभी विश्रामगृहों और कार्यालयों में शोक प्रकट किया गया। राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर चारधाम हेली सेवाओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि हेलीकॉप्टर संचालन में सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
यह भी पढ़ें- Kedarnath helicopter crash: DGCA युकाडा का बड़ा फैसला चारधाम हेली सेवा पर लगाई रोक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!