Tharali chamoli car accident: थराली में खाई में गिरी ऑल्टो कार, दो लोगों की मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम
Tharali chamoli car accident: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। थराली क्षेत्र के कुलसारी-आलकोट-माल बजवाड़ मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार रविवार दोपहर नोणा गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कुंभकर्णी नींद से जागी सरकार अब बनाएगी हेली सेवा संचालन की सख्त SOP uttarakhand heli service
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह ऑल्टो कार (UK 11 TA 3880) दोपहर करीब 2:30 बजे किसी सवारी को छोड़कर नोणा गांव से लौट रही थी, तभी ढालू और नोणा गांव के बीच एक मोड़ पर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कार सीधे गहरी खाई में जा समाई। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ हादसा: BKTC सदस्य विक्रम रावत की गई जिंदगी Vikram rawat Gaurikund heli Crash
पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे मृतकों के शव chamoli car accident news today
सूचना मिलते ही थराली थाना पुलिस, डीडीआरएफ टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से राहत और बचाव अभियान चलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अनुसार मृतकों की पहचान दर्शन राम (54 वर्ष, निवासी पासतोली) और दिनेश चंद्र जोशी (62 वर्ष, निवासी पासतोली) के रूप में हुई है। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस हादसे से क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया है। नोणा और पासतोली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ: ex आर्मी पायलट राजवीर चौहान शहीद 4 माह पूर्व बने थे पिता Pilot Rajveer chauhan