Uttarakhand IAS PCS transfer 2025: उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल: 57 आईएएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले कई जिलों के डीएम बदले, वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव
Uttarakhand IAS PCS transfer 2025: पंचायत चुनाव और मानसून सीजन से ठीक पहले उत्तराखण्ड की नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जी हां… इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड शासन से सामने आ रही है जहां गुरूवार देर रात 57 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ा आदेश जारी किया है, जिसने कई जिलों की प्रशासनिक तस्वीर ही बदल दी। जारी आदेश के मुताबिक 33 आईएएस एवं 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं इतना ही नहीं 4 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं और एसडीएम एडीएम का भी तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने प्रोफेसर प्रकाश सिंह…
4 जिलों को मिले नए जिलाधिकारी UTTARAKHAND DM TRANSFER 2025
उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक सरकार ने चार जिलों के जिलाधिकारियों को बदला है, जिनमें पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और उत्तरकाशी प्रमुख हैं। आपको बता दें कि स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का नया डीएम बनाया गया है। वहीं प्रतीक जैन अब रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी होंगे। इसके साथ ही मनीष कुमार को चंपावत जिले की कमान सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य को बतौर जिलाधिकारी उत्तरकाशी भेजा गया है। जबकि, वर्तमान में पौड़ी के जिलाधिकारी रहे आशीष कुमार को यूकाडा (UKADA) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand TRANSFER 2025: उत्तराखण्ड 38 IAS PCS अधिकारियों के तबादले देखें सूची
शासन स्तर पर भी कई अहम बदलाव
uttarakhand transfer news 2025: वरिष्ठ IAS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी महत्वपूर्ण फेरबदल हुआ है। लंबे समय से जलागम विभाग संभाल रहे आनंद वर्धन से यह प्रभार वापस ले लिया गया है। पर्यटन विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए सचिन कुर्वे को हटाकर उनकी जगह धीराज सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस अधिकारी पंकज पांडे से श्रम, दिलीप जावलकर से सहकारिता और आर. राजेश कुमार से सिंचाई विभाग हटाया गया है। लंबे समय से किसी बड़ी जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे युगल किशोर पंत को अब सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान सौंपी गई है, जिसे उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और अवसर दोनों माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand TRANSFER 2025: उत्तराखण्ड 38 IAS PCS अधिकारियों के तबादले देखें सूची
33 PCS अधिकारियों के पटल भी बदले गए
uttarakhand SDM ADM TRANSFER 2025: 33 आईएएस अधिकारियों के साथ ही उत्तराखंड शासन ने 24 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में भी बड़ा फेरबदल किया है। पीसीएस अधिकारी रामनजी शरण शर्मा को जहां अल्मोड़ा का नया मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बनाया गया है। वहीं शिव कुमार बरनवाल को UKSSSC का नया सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि रजा अब्बास को नगर आयुक्त देहरादून, फिंचाराम को एडीएम हरिद्वार, प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार और देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand PCS Transfer: उत्तराखण्ड में 26 IAS IPS अधिकारियों के तबादले IG कुमाऊं भी बदले