Dehradun asharodi car accident: देहरादून में आशारोड़ी के पास ट्रेलर में घुसी तेज़ रफ्तार कार, हरियाणा के चार युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर
Dehradun asharodi car accident: उत्तराखण्ड में हादसों का तांडव इस कदर कहर बरपा रहा है कि आए दिन आंख खुलते ही भयावह सड़क हादसे की कोई ना कोई अशुभ खबर सुनने को मिल ही जाती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार युवाओं की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसा आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास उस वक्त हुआ जब हरियाणा से आ रही एक मारुति रिट्ज कार (वाहन संख्या HR 42 E 2701) एक सीमेंट से लदे ट्रेलर (वाहन संख्या HR 63 F 5353) से पीछे से जा टकराई।
यह भी पढ़ें– Uttarakhand News: टिहरी में तैनात पीआरडी जवान रोशन प्रसाद नौटियाल का शव हुआ बरामद
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह दुखद घटना आज यानि रविवार सुबह क़रीब 3:30 बजे के आसपास हुई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार चार युवकों की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर सर्विस और पुलिस की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तुरंत दून अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में 6 दिनों से लापता चल रही महिला का शव हुआ बरामद…
मृतकों की शिनाख्त, सभी हरियाणा निवासी Dehradun road Accident news today
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान इस प्रकार हुई:
1) अंकुश पुत्र अजीत, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत
2) पारस पुत्र जयकरण, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत
3) अंकित पुत्र राजेश, निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद
4) नवीन पुत्र नरेश, निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक
जबकि इस भयावह हादसे में एक युवक गंभीर रूप से भी घायल हुआ है जिसकी पहचान विनय पुत्र विजय, निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक आपस में परिचित थे और देहरादून की ओर जा रहे थे। इस घटना ने एक साथ चार परिवारों को शोक में डुबो दिया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun News live today: देहरादून सड़क हादसे में बीटेक के छात्र- छात्रा की गई जिंदगी
ट्रेलर चालक से पूछताछ, हादसे की जांच शुरू dehradun car accident today
पुलिस ने सीमेंट से भरे ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात, जिला सहारनपुर से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कार की रफ्तार तेज़ थी और ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ ही उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather News: उत्तराखंड के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट…