Tehri bus accident today: ब्रेक फेल होने से पलटी यात्रियों से भरी बस, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो घायल
Tehri bus accident today : उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में सफर के दौरान हादसे अब एक आम बात बनते जा रहे हैं, भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के पास सवारियों से भरी बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से बस बीच सड़क पर पलट गई। जिससे मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि एक चालक की सूझबूझ से दर्जनों जानें बच गई। अन्यथा हादसे का परिणाम काफी भयावह होता।
rishikesh badrinath highway bus accident news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भयावह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही सवारियों से भरी बस वाहन संख्या UK 04 PA 2954 के अचानक ब्रेक फेल हो गए। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में कुल 30 यात्री सवार थे। ब्रेक फेल होते ही बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर ही पलट गई। हालांकि हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: लोक गायिका कमला देवी की छत उड़ी तूफान से मदद की गुहार…
मिट्टी के ढेर ने बचाई कई जिंदगियां tehri garhwal road bus accident news today
चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही बस बछेलीखाल के समीप पहुंची, चालक ने महसूस किया कि ब्रेक जवाब दे चुके हैं। ऐसे में उसने तुरंत निर्णय लेते हुए बस को सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर से टकरा दिया, जिससे गति धीमी हुई और बस सड़क पर पलट गई। अगर बस कुछ मीटर और आगे खिसकती, तो वह सीधे खाई में गिर सकती थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बछेलीखाल चौकी से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दो घायलों को निजी वाहन की मदद से ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और वे खतरे से बाहर हैं। यह भी पढ़ें- Chamoli News Live: बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरा बोल्डर महिला की गई जिंदगी