dehradun news hindi today देहरादून: बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में संगीत शिक्षक गिरफ्तार, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
dehradun news hindi today उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से एक बेहद शर्मनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमनगर क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ कथित यौन शोषण के आरोप में एक निजी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ भारी बारिश का अलर्ट जारी uttarakhand weather rain alert
dehradun news in Hindi प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता ने तीन जुलाई को प्रेमनगर थाने में शिकायती तहरीर दी थी। उनका कहना था कि उनकी बेटी बीते कुछ समय से पास ही में रहने वाले एक संगीत शिक्षक 42 वर्षीय विश्वास दत्त के पास गिटार सीखने जाती थी। इसी दौरान आरोपी शिक्षक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और फिर एक दिन डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। घटना के बारे में बच्ची ने घर आकर अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में प्रेमी प्रेमिका की शर्मानाक हरकत 2 दिन की नवजात बच्ची को छोड़ा सड़क पर
dehradun latest news today शिकायत के आधार पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपी को प्रेमनगर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन राम ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर तत्काल आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: हल्द्वानी मे महिला का हंगामा खुद को बताया आईपीएस अधिकारी की मां…
POCSO के तहत मामला दर्ज dehradun news in hindi
आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धारा 376, 506 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका बयान भी दर्ज किया गया है। बताया गया है कि महिला दारोगा की पूछताछ में बच्ची ने पूरी घटना के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें- Dehradun News Update: देहरादून में दोस्त ने बीच सड़क में कर दी दोस्त की जिंदगी खत्म