Connect with us
Uttarakhand weather landslide alert
सांकेतिक फोटो uttarakhand weather landslide alert

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड: 2 दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट 4 जिलों में भूस्खलन की चेतावनी uttarakhand weather landslide

uttarakhand weather landslide alert भारी बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड के चार जिलों में 7-8 जुलाई को मौसम का कहर, प्रशासन अलर्ट मोड में

uttarakhand weather landslide alert उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते रविवार से ही राज्य के अधिकांश जनपदों में आसमां में बादलों ने अपना डेरा डाला हुआ है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय ज़िलों में अगले 48 घंटे भारी साबित हो सकते हैं। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में 7 और 8 जुलाई को बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर अलर्ट मोड में रहने हेतु निर्देशित किया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति पर तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बचाव एवं राहत कार्य शुरू किए जा सकें। आपको बता दें कि इस संबंध में उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने भी सोमवार एवं मंगलवार को प्रदेश के इन 4 जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि अन्य जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ भारी बारिश का अलर्ट जारी uttarakhand weather rain alert

खतरे की आशंका, सतर्कता के निर्देश uttarakhand heavy rain red alert today

राज्य आपदा परिचालन केंद्र (SEOC) द्वारा भेजे गए पत्र में ज़िलों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए सभी विभाग युद्धस्तर पर तैयारियां करें। भारी बारिश के कारण भूस्खलन, सड़कों के बंद होने, नदी-नालों के उफान और पर्यटकों की फंसे जाने की आशंका जताई गई है।
प्रशासनिक अलर्ट के प्रमुख निर्देश:
1. सभी तहसीलों में 24 घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव रहें.
2. संवेदनशील इलाकों में JCB, क्रेन, ट्रैक्टर आदि पहले से तैनात रहें.
3. वन विभाग, PWD, PMGSY, BRO, CPWD जैसे विभाग सतर्क मोड में रहें.
4. चारधाम यात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखी जाए, आवश्यकता पड़ने पर रोक लगाई जाए.
5. स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विशेष फोकस.
6. सभी ब्लॉकों में मेडिकल टीम और राहत सामग्री की अग्रिम व्यवस्था.
7. रेडियो, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से 3-3 घंटे में अलर्ट जारी किया जाए.

यह भी पढ़ें- पौड़ी जिला पंचायत में 75 लाख का सफाई घोटाला 3 सदस्यीय जांच समिति गठित Pauri sanitation scam

पर्यटकों के लिए खास निर्देश uttarakhand weather news today mosam update

भारी बारिश के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से मना किया गया है। साथ ही ज़िलों को यह भी निर्देश है कि पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों और ट्रेकिंग ग्रुप्स को समय रहते रूट से वापस बुलाया जाए। यदि किसी स्थान पर भूस्खलन, बाढ़, फंसे हुए यात्री या जनहानि जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो इसकी सूचना तुरंत इन नंबरों पर दें:
राज्य नियंत्रण कक्ष:
1070
9058441404
8218687005
0135-2710335 / 2710334

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!