Chamoli latest news hindi चमोली में घास काटने जंगल गई महिला की खाई में गिरकर मौत, गांव में पसरा मातम, परिवार में कोहराम…
chamoli latest news hindi उत्तराखण्ड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां नारायणबगड़ क्षेत्र के गड़सीर गांव में जंगल में घास लेने गई एक महिला की चट्टान से गिरकर मौत हो गई है। इस दुखद खबर से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतका के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- Chamoli Cloudburst News: चमोली के नंदप्रयाग क्षेत्र में फटा बादल …
पैर फिसलने से हुआ हादसा…
chamoli latest news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के गड़सीर गांव निवासी 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह बीते सोमवार को, गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी। बताया गया है कि कृष्णा का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई। जिससे वहां घास काट रही अन्य महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में साथी महिलाओं ने तुरंत घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। जिस पर ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद महिला के शव का रेस्क्यू किया गया। इस संबंध में एसडीएम पंकज भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के वीरेंद्र छिपाल की अल्मोड़ा में चली गई जिंदगी Pithoragarh news hindi today