Dehradun heavy rain orange alert school closed holiday today: जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, गुरुवार को बंद रहेंगे देहरादून में सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र….
Dehradun heavy rain orange alert school closed holiday today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार 10 जुलाई को जिले में संचालित समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… गुरुवार को देहरादून जिले के 12वीं कक्षा तक संचालित सभी सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 09 जुलाई, 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10 जुलाई, 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र दौर का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 10.07.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही 2 पुल बहे Dharchula cloud burst today