woman Deepa Devi betalghat missing ramnagar bus stand nainital: रामनगर से घर लौटते समय बस में सामान रखकर लापता हुई दीपा, दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं….
nainital missing woman deepa Devi: उत्तराखण्ड में किशोरियों, अविवाहित युवतियों के साथ ही विवाहित महिलाओं के एकाएक लापता होने की खबरें लगातार बढ़ती जा रही है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र से सामने आ रही है जहां कांडा गांव की रहने वाली 44 वर्षीय दीपा देवी पत्नी दीवान सिंह बिष्ट बीते 9 जुलाई से लापता हैं।
बताया गया है कि वह 9 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे रामनगर बस अड्डे से अचानक गायब हो गईं। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो हैरान परेशान परिजनों ने पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया पर भी आम जनमानस से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat election: हाइकोर्ट का बड़ा फैसला 2 जगह नाम वाले नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
बेटे को विदा करने और स्वयं के लिए दवाई लेने रामनगर गई थी दीपा ramnagar bus stand woman deepa Devi missing
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के बेतालघाट विकासखण्ड के कांडा गांव की रहने वाली दीपा देवी बीते 9 जुलाई को सुबह 7 बजे कांडा-फफड़िया से बस में रामनगर के लिए रवाना हुई थीं। बताया गया है कि इन दिनों उनकी तबीयत खराब चल रही थी और उनका बेटा भी विदेश जाने वाला था। जिस कारण वह अपने बेटे को विदा करने के साथ ही स्वयं को डॉक्टर को दिखाने के लिए घर से रामनगर के लिए निकली थी।
बताया जा रहा है कि रामनगर पहुंचने के बाद उन्होंने स्वयं को डॉक्टर को दिखाकर दवाई और अन्य जरूरी सामान खरीदा। जिसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब वह रामनगर बस स्टैंड आ गई जहां उन्होंने वापसी के लिए बस में अपना सामान भी रख दिया। परिजनों के मुताबिक बस में सामान रखने के उपरांत दीपा वहां मौजूद अन्य महिलाओं से “अभी आ रही हूं।” कहकर कहीं चली गई, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- रूद्रप्रयाग की कामाक्षी रावत लापता परिजन परेशान ढूंढने में करें मदद Rudraprayag news
परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
बताते चलें कि काफी खोजबीन के बाद भी जब दीपा का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने रामनगर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस विभाग की टीम लापता दीपा की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में भी दीपा देवी को आखिरी बार रामनगर बस अड्डे पर दोपहर 2 बजे के आसपास ही देखा गया।
फिलहाल मां की गुमशुदगी के बाद उनके बेटे ने अपनी विदेश यात्रा टाल दी है और वह वापस रामनगर लौट आया है। दीपा के परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि दीपा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है या वह कहीं दिखाई देती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर में तैनात वन दरोगा कैलाश पांडे लापता, 4 दिनों से कोई पता नहीं Bageshwar van daroga