Uttarakhand Meenakshi Negi dehradun selected physiotherapist in Emerging Women’s Tournament bengaluru: बंगलुरु में 27 जुलाई तक आयोजित होगा टूर्नामेंट, टीम डी के फिजियोथैरेपिस्ट की जिम्मेदारी निभाएंगी मीनाक्षी नेगी…
Uttarakhand Meenakshi Negi physiotherapist UTTARAKHAND: उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली देवभूमि की इन प्रतिभावान बेटियों से हम आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनका चयन बीसीसीआई के इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के देहरादून जिले की रहने वाली मीनाक्षी नेगी की, जो 12 जुलाई से 27 जुलाई तक बंगलुरु में आयोजित होने वाले इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में फिजियोथैरेपिस्ट की भूमिका निभाने जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की मीनाक्षी नेगी भारतीय क्रिकेट टीम में फिजियोथैरेपिस्ट के लिए हुई चयनित
इससे पूर्व भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अनेकों बार फिजियोथैरेपिस्ट की जिम्मेदारी निभा चुकी है मीनाक्षी Meenakshi Negi physiotherapist dehradun ..
इस संबंध में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने मीडिया से बातचीत बताया कि देहरादून निवासी मीनाक्षी नेगी, बंगलूरू में आयोजित होने वाली बीसीसीआई इमर्जिंग वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम-डी की फिजियोथैरेपिस्ट रहेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के क्रिकेट हेड वीवीएस लक्ष्मण की ओर से इस संबंध में एसोसिएशन को मीनाक्षी का नियुक्ति पत्र भी भेजा गया है। वर्मा ने बताया कि मीनाक्षी इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की जिम्मेदारी निभा चुकी है। मीनाक्षी की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: तनु का भारतीय महिला कुश्ती टीम में चयन, एशियाई चैंपियनशिप में करेंगी प्रतिभाग