Pithoragarh max Accident today Thal muwani road: पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, मुवानी में नदी में समाई मैक्स 8 की मौत, 3 गंभीर
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी एवं बेहद दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां थल मुवानी मोटर मार्ग पर एक मैक्स के अनियंत्रित होकर नदी में समा जाने से भीषण सड़क हादसा घटित हो गया है। इस भयावह सड़क हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो स्कूली बच्चे भी शामिल है। एसएसपी रेखा यादव द्वारा मिडिया से बातचीत में मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।। यह भी पढ़ें- चमोली: उफनाए गधेरे में डूबने से दो मासूमों की चली गई जिंदगी Chamoli news live today
पिथौरागढ़ एसएसपी रेखा यादव ने की हादसे की पुष्टि, मुवानी से बोकटा की ओर जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त मैक्स muwani max accident latest news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा पिथौरागढ़ जिले के थल मुवानी मोटर मार्ग पर मुवानी क्षेत्र में भंडारी गांव के पास घटित हुआ है। घटना की पुष्टि करते हुए पिथौरागढ़ एसएसपी रेखा यादव ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मैक्स वाहन संख्या Uk05TA0193 मुवानी से बोकटा की ओर जा रही थी। लेकिन गंतव्य पर पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले ही यह हादसा घटित हो गया और मैक्स अनियंत्रित होकर सीधे नदी में समा गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नदी में गिरकर मैक्स वाहन इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है कि उसके परखच्चे ही उड़ गए और 8 लोगों ने मौके पर दम तोड दिया जबकि 3 घायलों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद थल मुवानी मोटर मार्ग पर सड़क के दोनों ओर जाम लग गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जो अभी भी जारी है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand: नानकमत्ता में तैनात पुलिस कांस्टेबल की गई जिंदगी, लक्सर में हुई अंत्येष्टि