haldwani delhi kathgodam depot Uttarakhand roadways bus accident Hapur today हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की जीप से भिड़ंत, एक यात्री गंभीर घायल
kathgodam depot roadways bus accident उत्तराखण्ड रोडवेज की काठगोदाम डिपो से दिल्ली जा रही बस गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया गया है कि यह हादसा पिलखुवा (हापुड़) के पास उस समय घटित हुआ जब गलत दिशा से आ रही एक जीप ने रोडवेज बस को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां टक्कर से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बस में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों के साथ जीप में सवार लोग भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में कुल 17 यात्री सवार थे।
हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में हुआ हादसा haldwani delhi kathgodam depot Uttarakhand roadways bus accident Hapur today
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, काठगोदाम डिपो की यह रोडवेज बस वाहन संख्या UK04PA1973, हल्द्वानी से दिल्ली के लिए बुधवार देर रात रवाना हुई थी। बताया गया है कि गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे जैसे ही बस हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में पहुंची, तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक जीप ने गलत दिशा में घुसते हुए बस को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह भी पढ़ें- Haridwar news: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को रौंदा पिता की गई जिंदगी बेटी गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जीप चालक की पहचान और उसकी गलती को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
काठगोदाम डिपो के एआरएम ने की हादसे की पुष्टि
इस संबंध में काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेन्द्र आर्या ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़-डासना के बीच हादसे की जानकारी मिलने पर डिपो कर्मियों को मौके पर भेजा गया है, एक बस यात्री को चोट लगी थी। जीप चालक की गलती से हादसा होने की जानकारी मिली है। फिलहाल रोडवेज बस हापुड़ पुलिस की कब्जे में है। हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। यह भी पढ़ें- Roorkee news: तेज रफ्तार कार ने कांवड़िए को रौंदा गई जिंदगी kanwar accident