Chandigarh Tanakpur roadways bus accident in Bijnor: चंडीगढ़ से टनकपुर आ रही थी उत्तराखण्ड रोडवेज बस, बिजनौर में घटित हुआ हादसा
Chandigarh Tanakpur roadways bus accident in Bijnor: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार जारी है। आज फिर ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक परिचालक समेत आठ यात्री घायल हो गए।
बताया गया है कि यह भयावह सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब रोडवेज बस अनियंत्रित होकर रात के करीब 2:30 बजे बरसाती नाले में जा गिरी। जिससे गहरी नींद में सोए अधिकांश यात्रियों को तगड़ा झटका लगा और मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने यात्रियों को रस्सी डालकर और बस को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ड्राइवर को आई नींद की झपकी बताई जा रही हादसे का कारण Uttarakhand roadways bus accident in Bijnor
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड रोडवेज के टनकपुर डिपो की एक बस बीते रोज चंडीगढ़ से टनकपुर के लिए रवाना हुई थी। बताया गया है कि रात करीब ढाई बजे के आसपास जैसे ही रोडवेज बस मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बिजनौर बैराज के पास पहुंची तो बस के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे पहले कि ड्राइवर की आंख खुलती बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बरसाती नाले में जा गिरी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को नाले से बाहर निकाला परंतु गहरी नींद में सोए एक यात्री को घटना का पता नहीं चला, अंत में जब पुलिस को लगा कि सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है उसी दौरान पुलिसकर्मियों को पानी में डूबे एक अन्य यात्री का हाथ दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे खींचकर बाहर निकालने के उपरांत आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक यात्री की शिनाख्त सुरेश पुत्र परशुराम निवासी गांव भंडारी थाना थल जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अस्पतालों के रेफरल सिस्टम से मिलेगी निजात? अब CMO के हस्ताक्षर हुए जरूरी
सोशल मीडिया से हुई मृतक यात्री की पहचान
बताया गया है कि हादसे में काल का ग्रास बनने वाला पिथौरागढ़ निवासी सुरेश चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था। वह छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। जिसके लिए शाम करीब पांच बजे वह चंड़ीगढ़ से टनकपुर डिपो की बस में बैठा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार होने के बाद सुरेश ने लद्दाख में रहने वाले अपने बेटे से बातकर उसे बस में सवार होने की जानकारी दी थी। मृत घोषित होने के बाद उसकी शिनाख्त के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए सोशल मीडिया की मदद ली गई और पिथौरागढ़ के विभिन्न ग्रुपों में उसकी तस्वीर भेजी गई। तब जाकर उसकी पहचान हो सकी। यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: हल्द्वानी से दिल्ली जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त haldwani roadways accident