PR. Naveen Chandra Lohani uttarakhand open university UOU Haldwani new vc: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को सौंपी गई जिम्मेदारी
PR. Naveen Chandra Lohani uttarakhand open university UOU Haldwani new vc: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी को नया कुलपति मिल गया है। आपको बता दें कि बीते रोज प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी) का कुलपति नियुक्त किया है। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, प्रो. लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अधिनियम-2005 की नियमावली के अंतर्गत तीन वर्षों की अवधि के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के निबंध प्रतियोगिता में रिया नगरकोटी का रहा प्रथम स्थान
शैक्षिक पृष्ठभूमि और अनुभव Naveen Lohani Open University New VC Uttarakhand
आपको बता दें कि प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। उनके पास 35 वर्षों से अधिक का शिक्षण, शोध और प्रशासनिक अनुभव है, जो उन्हें एक योग्य और कुशल शैक्षणिक प्रशासक के रूप में प्रस्तुत करता है। बताते चलें कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति की जिम्मेदारी संभालने जा रहे प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पचार गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डी. फिल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से की है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: ITI के छात्र छात्राओं को कालेज की ट्रेनिंग के दौरान भी हर महीने मिलेगें 8000 ₹