Gallowan Ladakh accident Army Martyr 2 soldier Jawan: लद्दाख की गलवान घाटी में बड़ा हादसा: सेना के दो अधिकारियों की शहादत, तीन गंभीर रूप से घायल
Gallowan Ladakh accident Army Martyr 2 soldier Jawan: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से समूचे देश के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां गलवान के चारबाग इलाके में एक सैन्य वाहन के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिर जाने से एक अधिकारी समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि तीन जवान अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शहीद जवानों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया और लांस दफादार दलजीत सिंह के रूप में हुई है।
Gallowan Ladakh Army vehicle accident today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भयावह हादसा बुधवार सुबह लगभग 11:30 बजे उस वक्त घटित हुआ जब सैन्य काफिला दुरबुक से चोंगताश की ओर एक नियमित ट्रेनिंग मिशन पर अग्रसर था। इसी दौरान पथरीले इलाके में वाहन पर भारी बोल्डर गिर गया। बताया गया है कि वाहन में सवार 14 सिंध हॉर्स रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और दलजीत सिंह मौके पर ही वीरगति को प्राप्त हुए जबकि मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स), मेजर अमित दीक्षित, और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड यूनिट) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तत्परता से 153 जनरल हॉस्पिटल, लेह में एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह भी पढ़ें- Chamoli News: एक फौजी को स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पड़ी भारी खो दिया डेढ़ वर्ष का बेटा
‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने दी पुष्टि Gallowan Ladakh accident Army Martyr 2 soldier Jawan
भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना एक प्राकृतिक आपदा का परिणाम है। सेना की ओर से बताया गया है कि “30 जुलाई को गलवान क्षेत्र में सैन्य काफिले का वाहन एक चट्टान के गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें दो अधिकारी शहीद और तीन घायल हुए हैं।” सेना ने 30 जुलाई 2025 को लद्दाख में कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले दोनों जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल शुभम रावत की सड़क हादसे में चली गई जिंदगी