UTTARAKHAND WEATHER
Uttarakhand weather: 14 अगस्त तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट शासन ने जारी किया आदेश
By
weather forecast Mausam update heavy rain orange alert order issued: मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए शासन प्रशासन हुआ अलर्ट, सभी जिलाधिकारियों को जारी किए आदेश…
weather forecast Mausam update heavy rain orange alert order issued इन दिनों उत्तराखण्ड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी आसमां पर धूप खिल रही है तो कभी एकाएक काले बादल आसमां पर डेरा डाल रहे हैं और देखते ही देखते भारी बारिश का दौर शुरू हो जा रहा है। इसी संबंध में एक बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तराखण्ड मौसम विभाग केन्द्र देहरादून ने आगामी 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इस संबंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर अलर्ट मोड पर रहने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Bageshwar school closed tomorrow: बागेश्वर जिले में सोमवार 11 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल
आज रविवार देर शाम जारी इस आदेश में बताया गया है कि मौसम विभाग द्वारा आज जारी ताजा पूर्वानुमान में दिनांक 10.08.2025 को उत्तराखण्ड के देहरादून, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट तथा अन्य सभी जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: फिर बदला मौसम दो दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी
सोमवार को समूचे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, बागेश्वर जिले के स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित Uttarakhand heavy rain alert
इसके अतिरिक्त सोमवार 11 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तथा मंगलवार 12 अगस्त को राज्य के बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट एवं अन्य सभी जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए बागेश्वर जिले में जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news: फिर जानलेवा साबित हुआ जंगली मशरूम दंपती की बिगड़ी तबीयत
13 एवं 14 अगस्त को समूचे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट….
बुधवार 13 अगस्त एवं बृहस्पतिवार 14 अगस्त को राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने दोनों दिन समूचे उत्तराखण्ड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपदा परिचालन केंद्र द्वारा सभी जिलाधिकारियों को प्रेषित इस आदेश में 24*7 किसी भी आपातकालीन परिस्थिति हेतु अलर्ट मोड पर रहने तथा जिले के समस्त अधिकारियों को भी अलर्ट रहने तथा 24*7 मोबाइल चालू रखने हेतु निर्देशित करने के आदेश दिए गए हैं।


उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
