Dausa road pickup truck accident returning from Khatushyam temple 11 died rajsthan: खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे सभी, अब तक 11 की मौत, 9 गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
Dausa road pickup truck accident returning from Khatushyam temple 11 died rajsthan: राजस्थान के दौसा जिले से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है। जहां हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 बच्चों समेत 11 की मौत हो गई है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं जो खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन ट्रक से टकरा गया। मृतकों में 7 बच्चे भी शामिल हैं। इस भयावह हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिनमें से 9 की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Tomorrow: उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट…
बुधवार सुबह दौसा जिले में बापी के पास हुआ भयावह हादसा
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले कुछ लोग पिकअप वाहन में सवार होकर खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन के पश्चात अपने घर की ओर लौट रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी पिकअप, बुधवार सुबह राजस्थान के दौसा जिले के बापी के पास पहुंची तो एकाएक ट्रक से टकरा गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक की टक्कर से जहां पिकअप के परखच्चे उड़ गए वहीं वाहन में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया। मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Dharali disaster missing list: उत्तरकाशी प्रशासन ने जारी की धराली में लापता 66 लोगों की सूची
हादसे की पुष्टि करते हुए दौसा के एसपी सागर राणा ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से 9 लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag car accident: रूद्रप्रयाग चलती कार के ऊपर गिरा भारी बोल्डर 1 की गई जिंदगी
5 मृतकों की शिनाख्त, 9 गंभीर घायलों के नाम भी आए सामने…
मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक 5 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। जिनमें
1. पूर्वी (3) पुत्री संजीव,
2. प्रियंका (25) पत्नी संजीव,
3. दक्ष (5) पुत्र जयप्रकाश राजपूत,
4. शीला पत्नी जयप्रकाश,
5. अंशु (26) पुत्र संतोष शामिल हैं।
अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है
जबकि सीमा (23) पत्नी मनोज, मनोज (25) पुत्र लाखन, नैतिक (8) पुत्र सौरभ, प्रियंका पत्नी लाखन, रीता (26) पत्नी सौरभ, लक्ष्य (7) पुत्र सौरभ, नीरज (20) पत्नी जशवंत राजपूत, सौरभ (26) पुत्र खूबकरण राजपूत, सौरभ (32) पुत्र ज्ञान सिंह राजपूत गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़ें- Nanakmatta news: छुट्टी में घर आए सेना के जवान की भयावह बाइक हादसे में गई जिंदगी