Uttarakhand weather forecast Mausam update heavy rain orange alert tomorrow august month news: रेड अलर्ट बदला आरेंज अलर्ट में तो बुधवार शाम से शुरू हो गई तेज मूसलाधार बारिश….
Uttarakhand weather forecast Mausam update heavy rain orange alert tomorrow august month news: गौरतलब हो कि बीते मंगलवार मौसम विभाग ने 14 अगस्त को भी कुछ जनपदों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था लेकिन आज की ताजा अपडेट के अनुसार रेड अलर्ट को अब बदलकर ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया है। वैसे आपको बता दें कि आज रेड अलर्ट के बीच में उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में चटख धूप खिली रही और सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी चुटकी ले रहे हैं।
कल 14 अगस्त को समूचे उत्तराखण्ड में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट….
हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए बुधवार शाम से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो चुका है। अभी तक राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल, उधमसिंह नगर आदि जिलों के अधिकांश क्षेत्रों से तेज बारिश होने की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही 15 अगस्त को सिर्फ बागेश्वर और नैनीताल जनपद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि देहरादून टिहरी पौड़ी और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रखा गया है। यह भी पढ़ें- Uttarkashi rodways accident: हरिद्वार जा रही रोडवेज बस मलबे में फिसली मची चीख पुकार