Betalghat block election firing case update police officer suspend बेतालघाट गोलीकांड: लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर निर्वाचन आयोग ने कसा शिकंजा
Betalghat block election firing case update police officer suspend : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में हुई अनियमितताओं पर कड़ा रूख अख्तियार किया है। जी हां… नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई गोलीबारी का असर अब जिम्मेदार अधिकारियों पर भी दिखाई देने लगा है। बेतालघाट में चुनाव के दौरान हुई इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया।
गोली चलने की घटना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सीधे उन अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति की है, जिनकी जिम्मेदारी थी कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। इस संबंध में जारी आदेश में भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल निलंबित करने की संस्तुति की जाती है।
यह भी पढ़ें- Betalghat firing case update: बेतालघाट ब्लाक चुनाव फायरिंग प्रकरण 6 गिरफ्तार
गौरतलब हो कि बीते 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव के दौरान नैनीताल जिले के बेतालघाट मेंन गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कुछ ही घंटों में यह वीडियो प्रदेश की सीमाओं से निकलकर देशभर में चर्चा का विषय बन गया। जिस लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जनता का भरोसा टिका है, उसी प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल शासन-प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर करते हैं।
आयोग का यह कदम साफ करता है कि चुनावी प्रक्रियाओं को हल्के में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सवाल यह भी उठता है कि जब इस पूरे क्षेत्र में चुनाव की निगरानी के लिए प्रशासनिक अमला तैनात था, तब कैसे गोली चल गई ? भले ही घटना के दो दिन बाद पुलिस ने इस मामले में छः लोगों को गिरफ्तार कर लिया हों परन्तु चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्थानीय पुलिस की लापरवाही ने न सिर्फ मतदाताओं का विश्वास तोड़ा, बल्कि लोकतंत्र की साख पर भी बट्टा लगाया था।
यह भी पढ़ें- बेतालघाट ब्लाक चुनाव फायरिंग वायरल आडियो पर बोले भाजपा अध्यक्ष AI से बनाया