Connect with us
Aditya Kumar haridwar became first Crorepati in KBC-17 from uttarakhand:
फोटो सोशल मीडिया Aditya Kumar Crorepati uttarakhand

UTTARAKHAND NEWS

KBC 17: उत्तराखण्ड के आदित्य ने मचाया कौन बनेगा करोड़पति में धमाल जीते 1 करोड़

Aditya Kumar haridwar became first Crorepati in KBC-17 from uttarakhand: केबीसी -17 में इस सीजन के पहले करोड़पति बने आदित्य, हरिद्वार जिले के हैं रहने वाले….

Aditya Kumar haridwar became first Crorepati in KBC-17 from uttarakhand: उत्तराखण्ड के होनहार वाशिंदे आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली ऐसी ही एक खबर आज सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति से सामने आ रही है। जी हां… सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17वें सीजन का पहला करोड़पति बनने का मुकाम उत्तराखण्ड के आदित्य कुमार ने हासिल किया है। उन्होंने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर यह धनराशि अर्जित की हैं।‌

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने 7 करोड़ के सवाल का जबाब देने का रिस्क भी लिया है। सोनी टीवी ने इस ग्रैंड मोमेंट का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के ललित ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 12.5 रुपये, चल रही है ग्रुप सी की तैयारी

बीते 11 अगस्त से शुरू हुआ है कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन, पहले ही हफ्ते में अमिताभ को मिला करोड़पति प्रतियोगी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुकाम को हासिल करने वाले अरूण कुमार मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के गुरुकुल नारसन के रहने वाले हैं। बता दें कि सोनी टीवी चैनल पर बीते 11 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीज़न शुरू हुआ है और आदित्य ने पहले ही हफ्ते में एक करोड़ जीतने का कीर्तिमान स्थापित किया है। आदित्य ने न केवल हाट सीट पर बैठकर अपने बचपन के सपने को पूरा किया है बल्कि 1 करोड़ जीतने के साथ ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से अपने जीवन के रोचक किस्से भी शेयर किए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की एक बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 25 लाख रुपए

अमिताभ बच्चन से बातचीत में आदित्य ने बताया कि उनका कॉलेज के दिनों से ही कौन बनेगा करोड़पति की हाट सीट पर बैठने का सपना था। कॉलेज के दिनों में एक बार उन्होंने अपने दोस्तों से मज़ाक करते हुए कहा था कि वे केबीसी में चुने गए हैं। दोस्तों ने उनकी इस बात को सच मान लिया यहां तक कि वीडियो शूट के लिए नए कपड़े तक ख़रीद लिए। बाद में जब उन्होंने हक़ीक़त बताई तो सारे दोस्त माथा पीटते हुए हंसने लगे। आज जब आदित्य वास्तव हॉट सीट तक पहुँचे हैं, तो उनके वही दोस्त विश्वास नहीं कर रहे है। दोस्तों को जब उन्होंने आफिशियल मैसेज दिखाया तब जाकर कहीं उन्हें यकीन हुआ। आदित्य के एक करोड़ जीतने पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें गले लगाकर बधाई देते हुए कहा “आप शो में ही नहीं बल्कि जिंदगी में भी बहुत ऊपर पहुंच गए हैं.”

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल की बेटी पहुंची कौन बनेगा करोड़पति में

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!