उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल की बेटी पहुंची कौन बनेगा करोड़पति में
पहाड़ की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड के नाम का परचम लहरा रही है तो फिर कौन बनेगा करोड़पति में कैसे पीछे रह सकती है। हाल ही में उत्तराखण्ड के ही पौड़ी गढ़वाल की होनहार बेटी वर्तिका जोशी भी कौन बनेगा करोड़पति में शामिल हुईं थी। बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठने की इच्छा किसकी नहीं होगी वो भी कौन बनेगा करोड़पति में और ये मौका मिला है उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल की रश्मि रावत को जो आज कौन बनेगा करोड़पति में नज़र आएंगी। रश्मि रावत इसके लिए दो दिवसीय शूटिंग में भी रह चुकी है।
रश्मि वर्तमान में देहरादून के सालावाला में अपने पति, सास और अपने बेटे के साथ रह रहीं है। बता दे की रश्मि रावत वन विभाग में एएसओ के पद पर तैनात हैं और फिलहाल देहरादून में उनकी पोस्टिंग है, जबकि रश्मि के पति सतेंद्र रावत प्राइवेट नौकरी करते हैं। वैसे रस्मी रावत मूलरूप से श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट की रहने वाली है। रश्मि ने शूटिंग के दौरान अमिताभ को अपने पहाड़ो की वादियों के बारे में बताया। अमिताभ को पहाड़ो से बेहद प्रेम है क्योकि उन्होंने अपनी पढाई नैनीताल के शेरवुड स्कूल से की हुई है। रश्मि के पहाड़ की बाते सुन बिग बी की भी अपने समय की यादे ताजा हो उठी।
यह भी पढ़े-सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नैनीताल शेरवुड स्कूल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
रश्मि इस अवसर से बहुत खुश है और खुद को बहुत किस्मत वाली समझती है जो उन्हें बिग बी के साथ कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। हा कुछ सवालो के जवाबो में वो थोड़ा झिझक जरूर महसूस कर रही थी। लेकिन सबसे खाश बात तो ये है की आज भी रश्मि रावत के इस शो का प्रसारण किया जाना है। जिसके लिये उत्तराखण्ड से बहुत से लोग उनके शो का इंतजार कर रहे है।
