Uttarakhand news weather alert mausam forecast live update today tomorrow: अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
Uttarakhand news: weather alert mausam forecast live update today tomorrow: उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए जहां बीती रात से ही समूचे प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली है वहीं रविवार दिन में कहीं-कहीं भारी बारिश से राहत तो मिली परंतु आसमां पर बादलों ने डेरा डाले रहा। रविवार को मौसम के खराब होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कई स्थानों पर दोपहर 2-3 बजे ही काले बादल छाने से मौसम इतना भयावह हो गया मानो लगा कि जल्द ही रात होने वाली है। आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने रविवार 31 अगस्त को समूचे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आंशका जताते हुए रेड एवं आरेंज अलर्ट जारी किया था।
सोमवार को 4 जिलों में रेड तो बाकी 9 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट
बात अगर आगामी दिनों की करें तो फिलहाल मौसम में बदलाव की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी इस बात की गवाही दे रहा है। मौसम विभाग ने जहां सोमवार 1 सितम्बर को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी एवं हरिद्वार जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है वहीं शेष जनपदों को आरेंज अलर्ट की सूची में रखा गया है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand school closed tomorrow: उत्तराखण्ड 5 जिलों में सोमवार 1 सितम्बर को स्कूल बंद
मंगलवार 2 सितंबर को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर में आरेंज अलर्ट तथा अन्य जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 3 एवं 4 सितंबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बात अगर मानसून की करें तो मिल रही जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा 15 सितम्बर तक मानसूनी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए यही कहा जा सकता है कि प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज बदलने नहीं जा रहा है। यह भी पढ़ें- Rudraprayag IAS Prateek jain: रूद्रप्रयाग DM प्रतीक जैन हर पल खड़े रहे आपदा पीड़ितों के साथ