Connect with us
car fell into river marvari bridge jyotirmath chamoli accident one missing uttarakhand news today
Image : social media ( Chamoli car Accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Chamoli car accident jyotirmath: ज्योर्तिमठ चमोली में कार नदी में गिरी, एक लापता 2 गंभीर घायल

car fell into river marvari bridge jyotirmath chamoli accident one missing uttarakhand news today : मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार…

car fell into river marvari bridge jyotirmath chamoli accident one missing uttarakhand news today: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर मध्य प्रदेश के यात्रियों को ज्योतिर्मठ की ओर ले जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमे तीन यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तीर्थ यात्रियों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। हादसा किस वजह से हुआ है फिलहाल इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े :Chamoli scooty accident: ज्योतिर्मठ डंपर की चपेट में आने स्कूटी सवार ललिता बिष्ट की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की कार बीते मंगलवार की देर रात  चमोली जिले के गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर करीब सात यात्रियों को लेकर जा रही थी। तभी जैसे ही कार बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी पुल के पास पहुंची तो  अनियंत्रित होकर पुल से नदी मे जा गिरी जिसके चलते तीन कार सवार घायल हो गए जिनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत घायलों का रेस्क्यू किया। जिसके तहत दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि एक तीर्थयात्री लापता बताया जा रहा है। हादसा किस वजह से हुआ है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है बरहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

गंभीर घायलों की पहचान

1.अवतार सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी राजपुर थाना करेरा शिवपुरी उम्र 47 (गंभीर घायल रेफर गोपेश्वर
2.बद्री प्रसाद पुत्र चंदन सिंह निवासी खेरा कोटिया थाना करेरा उम्र 75 वर्ष (गंभीर घायल रेफर गोपेश्वर)

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!