Uttarakhand roadways bus accident haridwar laksar road latest news today: बस के ड्राइवर को पड़ा दौरा, रोडवेज बस जा टकराईं बिजली के ट्रांसफार्मर से दौड़ने लगा करंट
Uttarakhand roadways bus accident haridwar laksar road latest news today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां चालक की एकाएक तबीयत बिगड़ जाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह भी पढ़ें- UKSSSC paper leak news: उत्तराखण्ड में फिर पेपर लीक, आयोग ने की बेरोजगार संघ के दावों की पुष्टि
यात्रियों से भरी बस में अचानक दौड़ गया करंट, मची अफरातफरी
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज के हरिद्वार डिपो की एक बस हरिद्वार लक्सर मार्ग पर एकाएक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोडते हुए ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई। जिससे बस में करंट दौड़ गया। जिससे बस में अफरातफरी मच गई। वो तो गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड स्कूल टाइमिंग में हुआ बदलाव, अब आधा घंटे ज्यादा चलेंगी कक्षाएं uttarakhand school
बस में सवार यात्रियों के मुताबिक रोडवेज बस के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से वह अपना संतुलन बस से खो बैठा और यह दुखद हादसा घटित हो गया। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और ड्राइवर की हालत को देखते हुए उसे स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। यह भी पढ़ें- Uttarakhand roadways: उत्तराखण्ड रोडवेज की सीएनजी बस में लगी आग, कश्मीरी गेट दिल्ली में हादसा