uttarakhand chhath puja public holiday declared on 27 October 2025 in udham Singh Nagar district latest news today: ऊधम सिंह नगर में अब 27 अक्टूबर को रहेगा छठ पूजा का अवकाश, जिलाधिकारी ने जारी किया संशोधित आदेश
uttarakhand chhath puja public holiday declared on 27 October 2025 in udham Singh Nagar district latest news today: उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छठ पूजा पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां… ऊधम सिंह नगर जिले में छठ पर्व पर 27 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।
इस दिन सरकारी अर्द्धसरकारी कार्यालय एवं शासकीय अर्द्धशासकीय तथा निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानीय अवकाश केवल राजकीय कार्यालयों में लागू होगा। कोषागार, उप-कोषागार और बैंक इस स्थानीय अवकाश के दायरे में नहीं आएंगे। यानी, 27 अक्टूबर को इन वित्तीय संस्थानों में सामान्य रूप से कार्य जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand school: उत्तराखण्ड मिड डे मील स्कूली बच्चों की थाली से गायब हुआ अंडा
दरअसल जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर नितिन भदौरिया ने नया आदेश जारी करते हुए जिले में घोषित छठ पूजा के स्थानीय अवकाश की तिथि बदल दी है। अब जिले में 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को स्थानीय अवकाश रहेगा। पहले यह अवकाश 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) के लिए निर्धारित था। जिलाधिकारी द्वारा यह अवकाश मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स (संशोधित) 1981 संस्करण के पैरा-247 में दिए गए प्रावधानों के तहत किया गया है। जिसके तहत जिलाधिकारियों को 3 स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार प्राप्त है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti: कोर्ट में लटकी उत्तराखंड पुलिस भर्ती, अधर में युवाओं का भविष्य