Connect with us
lakhpati beggar woman Mangalore Roorkee millionaire video viral notes haridwar Uttarakhand news today
फोटो सोशल मीडिया Haridwar lakhpati beggar news

UTTARAKHAND NEWS

Roorkee news: रूड़की में भिखारिन निकली लखपति, मिले लाखों के नोट गिनते-गिनते थक गए लोग

lakhpati beggar woman Mangalore Roorkee millionaire video viral notes haridwar Uttarakhand news today: रुड़की में भिखारिन के झोले से निकला खजाना, नोटों के बंडल देखते ही मचा हड़कंप

lakhpati beggar woman Mangalore Roorkee millionaire video viral notes haridwar Uttarakhand news today: उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां मंगलौर के पठानपुरा मोहल्ले में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक भिखारिन महिला के झोले से करीब एक लाख रुपये से अधिक की नगदी बरामद हुई।

बताया गया है कि उक्त भिखारिन पिछले करीब 13 वर्षों से एक मकान के बाहर रह रही थी। बीते शुक्रवार को वह हमेशा की तरह सड़क किनारे बैठी थी, लेकिन जब मोहल्ले के लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की तो सबकी नज़र उसके झोले पर पड़ी और फिर शुरू हुआ एक ऐसा खुलासा जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया।

इससे भी अधिक हैरानी की बात तो यह है कि सुबह से शाम हो गई परंतु भिखारिन महिला के पास मौजूद रूपयों की गिनती पूरी नहीं हो पाई। इस धनराशि के डेढ़ लाख से भी अधिक होने की उम्मीद स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही महिला को हटाने के लिए लोगों ने भिखारिन का झोला उठाया, उसके अंदर 10 और 20 के नोटों के साथ सिक्कों के बंडल दिखाई दिए।

जिस पर किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नकदी की गिनती शुरू की गई। शुरुआती अनुमान के अनुसार रकम डेढ़ से दो लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। स्थानीय निवासी इकराम अहमद का कहना है कि सुबह से गिनती जारी है और अभी तक 1 लाख की गिनती पूरी हो चुकी है लेकिन अभी भी काफी राशि बाकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दिवाली में बिकी 367 करोड़ की शराब खूब छलकें जाम मालामाल हुई सरकार

13 साल से मकान के बाहर रह रही थी महिला

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महिला कई सालों से इसी मकान के बाहर रह रही थी। मानसिक रूप से अस्थिर मानी जाने वाली यह महिला दिनभर भीख मांगकर अपने झोले में कुछ न कुछ जमा करती थी। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि उसके पास इतनी बड़ी रकम हो सकती है। लोगों का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तभी उसके झोले से नोटों की गड्डियां गिर पड़ीं, जिन्हें देखकर सभी दंग रह गए।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कभी छात्रा उपाध्यक्ष रही लेकिन जिंदगी बिति लावारिसों की तरह अलविदा कह गई हंसी

पुलिस ने संभाली स्थिति, महिला को भेजा जाएगा सुरक्षित स्थान पर

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को घेराबंदी में लेकर स्थिति पर नियंत्रण किया। पुलिस ने बताया कि महिला के पास मिले पैसों को सुरक्षित रूप से जब्त कर किसी भरोसेमंद व्यक्ति के सुपुर्द किया जाएगा। साथ ही महिला को इलाज और सुरक्षा के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के मामलों में चोरी या लूटपाट का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए महिला की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। फिलहाल पुलिस टीम पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें- दूसरे धर्म और जाति में शादी करने पर 50 हजार रुपये देगी उत्तराखंड सरकार, आखिर क्या है सच्चाई?

इलाके में बनी चर्चा, लोग बोले हैरान कर देने वाली घटना

इस घटना के बाद पठानपुरा और आसपास के मोहल्लों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि “किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक भिखारिन के पास इतनी बड़ी नकदी होगी। ये देखकर पूरा इलाका दंग है।” लोगों ने पुलिस से महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि कोई भी उसका नुकसान न कर सके।
यह भी पढ़ें- DSP का ठंड से ठिठुरते जिस भिखारी को देख पसीजा दिल, वह निकला उन्हीं के बैच का अधिकारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!