UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखण्ड: बिल लाओं इनाम पाओ लकी ड्रॉ में सोनिया और जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार
By
Uttarakhand Bill Lao Inam Pao yojana scheme Lucky draw ramnagar soniya jaspal rawat tehri garhwal won electric car latest news today: राज्य स्थापना दिवस पर ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ का मेगा ड्रॉ: मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ, दो विजेताओं को मिली इलेक्ट्रिक कार
Uttarakhand Bill Lao Inam Pao yojana scheme Lucky draw ramnagar soniya jaspal rawat tehri garhwal won electric car latest news today: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर विभाग की लोकप्रिय योजना ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ के तहत आयोजित मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया। इस मौके पर कुल 1888 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत को एक-एक इलेक्ट्रिक कार मुख्य पुरस्कार के रूप में मिली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने दोनों विजेताओं को फोन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य कर विभाग की यह योजना उपभोक्ताओं में कर जागरूकता लाने के साथ-साथ राज्य के राजस्व में पारदर्शिता और वृद्धि का प्रतीक बन चुकी है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की खुशी चंद ने रचा इतिहास, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिला गोल्ड
2022 में शुरू हुई योजना से अब तक 263 करोड़ का लेनदेन
आपको बता दें कि राज्य कर विभाग की यह योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। तब से अब तक 6.50 लाख से अधिक बिलों के माध्यम से करीब 263 करोड़ रुपये का लेनदेन इस पोर्टल पर दर्ज किया जा चुका है। विभाग का कहना है कि इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की प्रवृत्ति बढ़ी है और उपभोक्ताओं को भी हर खरीद पर बिल लेने की आदत विकसित हो रही है। मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना राज्य के आर्थिक ढांचे को सशक्त बना रही है और जनता की सहभागिता को कर प्रणाली से जोड़ रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे हर खरीदारी पर बिल जरूर लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag: रूद्रप्रयाग में फर्जी अश्लील वीडियो किया वायरल व्हाट्सएप्प एडमिन पर मुकदमा
1888 विजेताओं को मिले आकर्षक पुरस्कार
मेगा ड्रॉ में जहां दो लोगों ने इलेक्ट्रिक कारें जीतीं, वहीं अन्य विजेताओं को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए —
16 प्रतिभागियों को कारें, 20 को ई-स्कूटर, 50 को मोटरसाइकिल, 100 को लैपटॉप, 200 को स्मार्ट टीवी, 500 को टैबलेट और 1000 को माइक्रोवेव ओवन सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना आगे भी जारी रहेगी ताकि उपभोक्ता और व्यापारी दोनों कर प्रणाली में सक्रिय भागीदारी निभा सकें।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand doctor bharti: युवा रहे तैयार उत्तराखण्ड में जल्द होगी 287 डॉक्टर की भर्ती
रामनगर की सोनिया बनी मिसाल
मेगा ड्रॉ में इलेक्ट्रिक कार विजेता रामनगर के पीरूमदारा गांव निवासी सोनिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने पति को “बिल लाओ, इनाम पाओ” ऐप पर बिल अपलोड करते देखा, जिससे उन्हें भी प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा, “पहले भी मुझे इस योजना में मोबाइल और घड़ी जैसे पुरस्कार मिले थे, लेकिन इस बार इलेक्ट्रिक कार जीतना किसी सपने के पूरे होने जैसा है।” मुख्यमंत्री धामी द्वारा खुद फोन पर शुभकामनाएं मिलने पर सोनिया ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय पल बताया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand principal bharti: उत्तराखण्ड इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
