Highlights
इंदिरा आवास की छत गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की गई जिंदगी पटना बिहार bihar news
By
roof of Indira Awas collapsed, five members of same family died in Patna, Bihar today Breaking news uttarakhand live पटना में दिल दहला देने वाला हादसा: इंदिरा आवास की छत ढही, पांच लोगों की दर्दनाक मौत
roof of Indira Awas collapsed, five members of same family died in Patna, Bihar today Breaking news uttarakhand live: बिहार की राजधानी पटना से दिल को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है। जहां दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव में रविवार रात एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जा रहा है कि यहां इंदिरा आवास योजना के तहत बना एक मकान अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें सो रहे एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Dehradun car Accident: देहरादून सहसपुर में पेड़ से टकराईं कार छात्र की गई जिंदगी दोस्त गंभीर
रात में हुआ हादसा, नींद में ही काल का ग्रास बन गया पूरा परिवार bihar news live today
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार रात करीब 10 बजे मकान की छत अचानक गिर पड़ी। उस वक्त घर के भीतर बबलू खान (32 वर्ष), उनकी पत्नी रौशन खातून (30 वर्ष) और तीन छोटे बच्चे सो रहे थे। जोरदार आवाज के साथ पूरा मकान ध्वस्त हो गया और परिवार मलबे में दब गया। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बबलू खान मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और मकान की हालत भी पहले से जर्जर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar chamoli earthquake bhukamp: चमोली बागेश्वर में भूकंप के झटको से डोली धरती
पुलिस और ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू, लेकिन सब हो चुका था खत्म Patna Bihar Indira Awas news today
घटना की जानकारी मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक किसी की भी सांस नहीं चल रही थी। हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि सभी पाँचों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान
बबलू खान (32 वर्ष) — गृहस्वामी
रौशन खातून (30 वर्ष) — पत्नी
रूक्खशार (12 वर्ष) — पुत्री
मो. चांद (10 वर्ष) — पुत्र
चांदनी (2 वर्ष) — पुत्री
यह भी पढ़ें- Rudraprayag Max Accident: रूद्रप्रयाग मक्कू मेले से लौट रही मैक्स खाई में गिरी 2 की गई जिंदगी
इंदिरा आवास योजना के तहत बना था मकान Indira Awas news today
पूर्व प्रमुख सी.पी. सिंह ने बताया कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत बनाया गया था। लगातार हो रही बारिश और नमी के चलते मकान की छत कमजोर हो गई थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई पुराने आवास अब खस्ताहाल स्थिति में हैं, जिनकी समय पर मरम्मत नहीं कराए जाने से ऐसे हादसे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार गंगा स्नान को जा रहे 4 दोस्तों की गई जिंदगी, होने वाली दुल्हन का उजड़ा सुहाग Shamli accident
प्रशासन ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
अकिलपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के सभी सदस्य मारे गए हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरे इलाके में बने जर्जर मकानों का सर्वे कराया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें- Haridwar pregnant women: हरिद्वार में डिलिवरी के बाद 22 वर्षीय प्रसूता की गई जिंदगी
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
