driver prakash Chand died on the spot in Narayanbagar chamoli bolero accident uttarakhand latest news live today चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, चालक की मौके पर मौत , दो लोग गंभीर घायल
driver prakash Chand died on the spot in Narayanbagar chamoli bolero accident uttarakhand latest news live today उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे नारायणबगड़ क्षेत्र के मींग गधेरा–हंसकोटी–खैनोली मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Bageshwar married women news: गरूड़ बागेश्वर में विवाहिता की गई जिंदगी, पति पर गंभीर आरोप
गढ़कोट गांव के लैलाछीमा तोक के पास हुआ हादसा
अभी तक मिल रही है जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नारायणबगड़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह एक बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 2296 ग्राम गढ़कोट से मींग गधेरा की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक वाहन जैसे ही आम गढ़कोट गांव के लैलाछीमा तोक के पास पहुंचा तो एकाएक उसका संतुलन बिगड़ा और वह गहरी खाई में जा समाया। स्थानीय लोगों ने जब वाहन में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें- इंदिरा आवास की छत गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की गई जिंदगी पटना बिहार bihar news
दो लोग गंभीर घायल, कराए गए अस्पताल में भर्ती
हादसे में 35 वर्षीय वाहन चालक प्रकाश सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम गढ़कोट, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 33 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह और 28 वर्षीय विकम सिंह पुत्र पुष्कर सिंह, दोनों निवासी ग्राम ग्वाड लगा गढ़कोट, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना थराली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि सड़क की ढलान और संकरी मोड़ के कारण वाहन नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- Dehradun car Accident: देहरादून सहसपुर में पेड़ से टकराईं कार छात्र की गई जिंदगी दोस्त गंभीर
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। कई स्थानों पर गार्ड रेलिंग न होने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द इस मार्ग पर सुरक्षा दीवार और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इस हादसे से जहां गढ़कोट क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतक प्रकाश सिंह के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bageshwar chamoli earthquake bhukamp: चमोली बागेश्वर में भूकंप के झटको से डोली धरती