Connect with us
2 teens ujjawal sameer of same village died in chamoli scooty accident returning gopeshwar ramleela Uttarakhand latest news live today
फोटो सोशल मीडिया Chamoli scooty accident gopeshwar

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Chamoli accident: चमोली गोपेश्वर रामलीला देखकर लौट रहे किशोरों की स्कूटी हादसे में ग‌ई जिंदगी

2 teens ujjawal sameer of same village died in chamoli scooty accident returning gopeshwar ramleela Uttarakhand latest news live today: चमोली में दर्दनाक हादसा: रामलीला देखकर लौट रहे दो किशोरों की मौत, दो घायल, परिजनों में कोहराम, गांव में पसरा मातम

2 teens ujjawal sameer of same village died in chamoli scooty accident returning gopeshwar ramleela Uttarakhand latest news live today: उत्तराखण्ड के चमोली जिले से एक बेहद दुखद एवं हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां रामलीला देखकर घर को लौट रहे दो किशोरों की जिंदगी चली गई जबकि उनके साथी दो अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। मृतक दोनों किशोर एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। इस हृदयविदारक हादसे की खबर से जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। देर रात हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुखोई लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

रामलीला देखकर लौट रहे थे चार किशोर 

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार चार किशोर, सोमवार देर रात गोपेश्वर में रामलीला देखकर अपने घर ब्रह्म सैन लौट रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी घिनघरान के पास नए बस अड्डे के करीब पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि जहां स्कूटी के परखच्चे उड़ गए वहीं दो किशोरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: दिल्ली कार धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी चौकसी बढ़ी

मृतकों की पहचान, परिवारों में कोहराम

इस दर्दनाक हादसे में उज्जवल (19 वर्ष) पुत्र महिपाल और समीर (14 वर्ष) पुत्र कलिराम, दोनों निवासी ब्रह्म सैन (गोपेश्वर) की जान चली गई। दोनों ही अपने परिवारों के इकलौते बेटे बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना में दो अन्य किशोर घायल हुए हैं जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि सड़क किनारे बिना संकेतक के खड़ी पिकअप और अंधेरा हादसे का बड़ा कारण रहे। गोपेश्वर थाना प्रभारी के अनुसार, घटना की रात ही दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली लालकिले मेट्रो के पास कार में भीषण धमाका, 15 की गई जिंदगी हाई अलर्ट Delhi red fort blast

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!