UTTARAKHAND NEWS
Delhi blast uttarakhand news: कार धमाके में उत्तराखण्ड का युवक घायल, गया था शादी शापिंग करने
By
harshul sethiya setiya of gadarpur udham Singh Nagar injured in delhi red fort car blast uttarakhand latest news today: दिल्ली कार धमाके में उत्तराखंड का युवक घायल, शादी की शॉपिंग करने गया था दिल्ली
harshul sethiya setiya of gadarpur udham Singh Nagar injured in delhi red fort car blast uttarakhand latest news today: बीते रोज दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए दर्दनाक कार धमाके में उत्तराखंड का एक युवक भी घायल हुआ है। घायल युवक की पहचान उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी हर्षुल सेतिया (28 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया गया है कि आगामी फरवरी माह में हर्षुल की शादी होनी है, जिसके चलते वह अपने परिवार के साथ दिल्ली, शादी की शॉपिंग के लिए गया था, लेकिन इस कार धमाके ने उसके परिवार की सारी खुशियों पानी फेर दिया। हालांकि किसी तरह उसकी जान बच गई और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार शाम तक हर्षुल को डिस्चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुखोई लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
धमाके की चपेट में आई कार, कांच के टुकड़ों से हुआ घायल
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार हर्षुल अपनी कार से लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा था, तभी जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। धमाके की लहर हर्षिल की कार तक पहुंची और खुली खिड़की से उड़ते कांच के टुकड़े उसके चेहरे और हाथों पर जा लगे। घायल हर्षिल को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: दिल्ली कार धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी चौकसी बढ़ी
परिवार में दहशत
इस संबंध में हर्षुल के पिता संजीव सेतिया ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि उनके बेटे की फरवरी में शादी होने वाली है। वह अपनी मां, छोटे भाई और मंगेतर के साथ दिल्ली खरीदारी के लिए गया था। “हमें जैसे ही हादसे की सूचना मिली, हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई। भगवान का शुक्र है कि बेटा सुरक्षित है,” संजीव ने भावुक होकर कहा। परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि हर्षुल को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वे खुद हर्षुल को लेने दिल्ली जा रहे है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली लालकिले मेट्रो के पास कार में भीषण धमाका, 15 की गई जिंदगी हाई अलर्ट Delhi red fort blast
जांच में जुटी एजेंसियां
दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL), एनएसजी और एनआईए की टीमें जांच में जुटी हैं। हालांकि शुरुआती जांच में कार के CNG सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रही। जांच एजेंसियां आतंकी हमले का कनेक्शन भी तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News: देवभूमि हुई कलंकित बागेश्वर गरूड़ में भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म
उत्तराखंड में हाई अलर्ट
दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम से हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Chamoli accident: चमोली गोपेश्वर रामलीला देखकर लौट रहे किशोरों की स्कूटी हादसे में गई जिंदगी
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
