Connect with us
women kiran devi died due to fell into ditch in pati Champawat uttarakhand latest news today
फोटो सोशल मीडिया kiran devi Pati Champawat news today

UTTARAKHAND NEWS

Pati Champawat news: चम्पावत पाटी जंगल में गहरी खाई में गिरने से महिला की गई जिंदगी

women kiran devi died due to fell into ditch in pati Champawat uttarakhand latest news today: चंपावत में दर्दनाक हादसा: घास लेने जंगल गई महिला 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, मौके पर मौत — परिवार में मातम

women kiran devi died due to fell into ditch in pati Champawat uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है। जहां जंगल में घास लेने गई एक महिला की खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि ग्राम पंचायत धरसौं की 33 वर्षीय किरन देवी रोज की तरह घास लेने जंगल गई थीं, लेकिन इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गईं।

हादसा इतना गंभीर था कि ग्रामीणों के पहुंचने तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और 2 वर्ष के मासूम बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया है वहीं गांव से लेकर पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें- Tehri news today: नरेन्द्रनगर टिहरी में शादी समारोह से लौट रहा युवक खाई में गिरा ग‌ई जिंदगी

दो महिलाएं साथ गई थीं जंगल, बातचीत के बीच हुआ हादसा

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार दोपहर किरन देवी अपनी ननद बबीता देवी के साथ जंगल में घास काटने के लिए निकली थीं। रास्ता ढलानयुक्त और फिसलन भरा था। दोनों आपस में बात करते हुए आगे बढ़ रही थीं, तभी अचानक किरन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे खाई की ओर लुढ़क गईं। बबीता देवी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन वह खुद भी इस प्रयास में चोटिल हो गईं।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh bolero accident: पिथौरागढ़ कृषि विभाग की बोलेरो गिरी गहरी खाई में चालक की गई जिंदगी

ग्रामीणों ने तुरंत शुरू किया रेस्क्यू, लेकिन बचाया नहीं जा सका

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। बबीता देवी को तो हल्की चोटों के साथ ऊपर लाया गया, लेकिन किरन देवी गंभीर अवस्था में खाई में पड़ी मिलीं। ग्रामीणों ने उन्हें घर पहुंचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं। परिवार ने नम आंखों से उनका अंतिम संस्कार स्थानीय घाट पर किया।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi bear attack: उत्तरकाशी भटवाड़ी में भालू से बचने को भागी महिला खाई में गिरी ग‌ई जिंदगी

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर, दो वर्षीय बच्चे की मां थीं किरन देवी

इस हादसे ने किरन देवी के घर की खुशियों को एक ही पल में उजाड़ दिया। उनके दो वर्षीय छोटे बच्चे को अब मां का साया कभी नहीं मिलेगा। मृतका के पति कुशल राम, जो ग्राम प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं, पत्नी की अचानक मौत से गहरे सदमे में हैं। परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर था, ऐसे में यह त्रासदी और भी ज्यादा दर्दनाक हो गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi bear attack: उत्तरकाशी भालू के हमले से भागी महिला खाई‌ में गिरी ग‌ई जिंदगी

ब्लॉक प्रमुख मौके पर पहुंचे, परिजनों को दिया ढांढस, पुलिस को नहीं जानकारी

दुर्घटना की सूचना के बाद पाटी ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी तुरंत गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इस संबंध में रीठा साहिब थाना प्रभारी भुवन चंद्र पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे की सूचना किसी ग्रामीण या परिजन द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार लिखित शिकायत या अनुरोध करता है तो आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Chhatisgarh scorpio accident: छत्तीसगढ़ बारात की स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त सेना के 2 जवानों सहित 5 की मौत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!