anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
Connect with us
Uttarakhand news: Pantnagar shantipuri deewan Giri murder by son

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

उत्तराखंड: बेटे ने फौजी पिता को उतारा मौत के घाट पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप,

शराब और मादक पदार्थों के नशे की लत किस कदर परिवार का सुख चैन छीन लेती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में हुए हृदयविदारक हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात में मिलता है। जहां पंतनगर के शांतिपुरी नंबर एक में बेटे ने शराब के नशे में चाकू घोंपकर पिता की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है।(pantnagar shantipuri news)

घटना में मृतक पिता एक पूर्व सैनिक थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर के शांतिपुरी नंबर एक में रहने वाले दीवान गिरी एक पूर्व सैनिक थे। वह वर्ष 2013 में सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बताया गया है कि दीवान गिरी का मझला बेटा भजमन गिरी नशे का आदी है‌। वह अक्सर शराब के नशे अपने परिजनों और पत्नी से झगड़ा मारपीट करते रहता था। बीती रात भी वह शराब पीकर घर आया और रुपयों के लिए मां और पत्नी से झगड़ने लगा। जिस पर उसके छोटे भाई चंदन ने उसे समझाने की भरसक कोशिश की परंतु वह उसे चाकू दिखाकर मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान दीवान बीच बचाव करने के लिए मौके पर आए तो पिता की इस बात से नाराज़ होकर भजमन ने उनके सीने में चाकू घोंप दिया। जिससे दीवान गिरी लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसे देख घर में चीख-पुकार शुरू हो गई आनन फानन में परिजनों द्वारा उन्हें किच्छा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस पर मृतक के छोटे बेटे चंदन ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्यारोपी बेटे को भी हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया है कि हत्यारोपी भजमन का एक बेटा और एक बेटी है। आरोपी भजमन के बच्चों का पालन पोषण भी दीवान के द्वारा ही करने की बात भी सामने आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी भजमन वर्तमान में सिडकुल की एक कंपनी में गाड़ी चला रहा था। इससे पहले वह बेतालघाट और नैनीताल में पुलिस अधिकारी की गाड़ी चला चुका है। वहां से भी नशे की इस आदत के कारण उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया गया था।

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top