Dehradun News live : किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने पर पुलिस का सख्त एक्शन, 16.80 लाख रुपये ठोका जुर्माना…
Dehradun News live : उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मकान मालिकों द्वारा किराएदारों को रखने के लिए सत्यापन करवाना अनिवार्य रखा गया है जो राज्य की सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा लिया गया अहम फैसला है। वहीं अधिकांश जगहों पर बाहरी किराएदारों को रखा गया है जिनका अभी तक सत्यापन नहीं किया गया है जिस पर पुलिस ने शिकंजा जमाते हुए जुर्माना ठोका है। इसी बीच राजधानी देहरादून में 168 मकान मालिकों का पुलिस ने चालान करते हुए 16.80 लाख जुर्माना लगाया है इतना ही नहीं बल्कि 60 संदिग्धों को थाने में ले जाकर पूछताछ करते हुए सत्यापन किया गया।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड किरायेदारी अधिनियम हुआ पास, नहीं बढ़ा सकेंगे कोई मकान मालिक मनमाना किराया
बता दें बीते सोमवार को पुलिस ने 107 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 26,750 जुर्माना वसूला है वहीं देहरादून से लेकर देहात के कई इलाकों में पुलिस ने किराएदारों नौकरों और बाहरी मजदूरों का सत्यापन किया जिसमें 1700 से अधिक किराएदारों का सत्यापन किया गया है इस दौरान 168 मकान मालिकों को पुलिस एक्ट में 10 -10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा है। बताते चले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया है जो आगे भी जारी रहने वाला है इसलिए किराएदारों का सत्यापन मकान मालिकों को अनिवार्य रूप से करवाना होगा। आपको जानकारी देते चले किराएदारों का सत्यापन करने से शहर में रह रहे बाहरी लोगों का पता चलता है। विकास नगर कोतवाली पुलिस और सहसपुर थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए 350 लोगों का सत्यापन किया इस दौरान किराएदारों का सत्यापन न होने पर 38 मकान मालिकों का चालान कर ₹3,28000 का चालान वसूला गया है।
200 व्यक्तियों का सत्यापन
जबकि पुलिस एक्ट में 27 लोगों का चालान किया गया है वही हरबर्टपुर सोनिया बस्ती फुरकान गली में भी सत्यापन अभियान चलाया गया जहां पर 200 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जबकि 10 मकान मालिकों व किराएदारों का सत्यापन न कराए जाने पर ₹1 लाख जुर्माना वसूला गया है। पुलिस एक्ट में 15 चालान कर 3750 वसूले गए वही सहसपुर पुलिस ने रामपुर शंकरपुर धर्म वाला क्षेत्र में 150 लोगों का सत्यापन कर 28 मकान मालिकों ने किराएदारों का सत्यापन नहीं किया था जिस पर 28, 000 रुपए जुर्माना वसूला गया। जुर्माने से बचने व राज्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मकान मालिक समय रहते अपने किराएदारों का सत्यापन अवश्य करवा लें ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।