Neeraj Dabral Tappu Role: पौड़ी गढ़वाल के नीरज डबराल को मिला तारक मेहता उल्टा चश्मा शो में दमदार रोल
अगर आप टेलीविजन इतिहास के सर्वाधिक एपिसोड वाले बहुचर्चित हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं तो यह अच्छी तरह जानते होंगे कि जेठालाल और उसका परिवार ही इस शो की जान है। जेठालाल के परिवार से ही जुड़ी एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है जो न केवल उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई है बल्कि समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित करने वाली है। जी हां… उत्तराखण्ड संगीत जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार नीरज डबराल अब इस धारावाहिक में जेठालाल के बेटे टप्पू की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि नीरज डबराल मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के गहली गांव के रहने वाले हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार के साथ ही उनके प्रशंसकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।(Neeraj Dabral Tappu Role)
गौरतलब है कि बीते दिनों देवभूमि दर्शन ने उत्तराखण्ड के लोकप्रिय कलाकार नीरज डबराल के तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में चयनित होने की खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद से सभी के मन में यही सवाल था कि नीरज इस शो में कौन सा किरदार निभाएंगे। अब इस खबर के सामने आने के बाद बीते काफी दिनों से चल रही इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में स्वयं नीरज ने इस बात की जानकारी दी कि वह टिपेन्द्र जेठालाल गड़ा उर्फ टप्पू को रिप्लेस करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने उन्हें इस किरदार की भूमिका निभाने के लिए अंतिम रूप से चयनित कर लिया है।