missing SSB soldier: मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है लापता जवान, एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर है तैनात..
सशस्त्र सीमा बल में तैनात एक जवान के रहस्यमय ढंग से लापता होने की खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से आ रही है। बताया गया है कि लापता जवान (missing SSB soldier) मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और एसएसबी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वह अपनी बटालियन के साथ अल्मोड़ा पहुंचा था। इस बटालियन को पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में तैनाती के आदेश उच्चाधिकारियों से मिले थे। जवान के एकाएक होने की खबर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस कोतवाली पहुंचे एसएसबी के अधिकारियों ने जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएसबी के साथ ही स्थानीय पुलिस भी अब लापता जवान की तलाश में जुट गई है। एसएसबी के अधिकारियों ने इस संबंध में लापता जवान के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के दो जांबाजों ने बचाई थी दो जिंदगियां, अब मिलेगा राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक
बीते शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंची थी बटालियन, उसी दिन से लापता है जवान:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर चेनानी के रहने वाले राजेंद्र चंद्र पुत्र शंकर चंद्र एसएसबी की 11वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल है। उच्चाधिकारियों से मिले आदेश के बाद बीते छ जुलाई को राजेंद्र की बटालियन श्रीनगर से डीडीहाट के लिए रवाना हुई थी। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को यह बटालियन अल्मोड़ा पहुंची, जहां कुछ समय एसएसबी कार्यालय में विश्राम करने के बाद इनको अगले दिन डीडीहाट के लिए रवाना होना था। बटालियन के साथ राजेंद्र भी अल्मोड़ा पहुंचा था परंतु वह अचानक लापता (missing SSB soldier) हो गया। अधिकारियों के आदेश पर राजेंद्र के साथी जवानों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पता नहीं चला। जिसके बाद एसएसबी के अधिकारियों ने बीते शनिवार को अल्मोड़ा कोतवाली पहुंचकर जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। राजेंद्र के साथी जवानों का कहना है कि वह शुक्रवार दोपहर एक बजे तक कार्यालय में ही मौजूद था लेकिन उसके बाद अचानक लापता हो गया।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों: अखबार के एक टुकड़े तक सिमट कर रह गई उत्तराखण्ड के जवान के लापता होने की खबर?