Connect with us
Aalam singh pundir from Tehri Garhwal district of Uttarakhand, dead body found in rescue operation of chamoli disaster.

उत्तराखण्ड

चमोली आपदा में छीन‌ गया परिवार का इकलौता सहारा, चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

चमोली (Chamoli) में आई आपदा (Disaster) में मिला टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले के आलम सिंह पुंडीर का शव, ओर खबर से परिवार में पसरा मातम..

राज्य के चमोली (Chamoli) जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। भले ही यह आपदा (Disaster) चंद घंटों के लिए आई हों परन्तु इसने 200 से अधिक परिवारों को ऐसे गहरे जख्म दे दिए हैं जो शायद ही कभी भर पाएं। शवों के मिलने की खबर से जहां अब तक लापता लोगों की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए परिजनों में कोहराम मचने लगा है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। राज्य के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक निवासी आलम सिंह पुंडीर भी उन्हीं लोगों में से एक है जिनका रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तपोवन में सुरंग से शव‌ बरामद हुआ। आलम की मौत की खबर मिलने के बाद जहां बूढ़ी मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं उनकी चारों बेटियों की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया गया है कि मृतक आलम परिवार का इकलौते सहारा थे, जो निर्माणाधीन तपोवन परियोजना का कार्य करा रही ऋत्विक कंपनी में बतौर इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें- चमोली आपदा: हरपाल ने पत्नी के प्रसव पर घर आने की कही थी बात, उससे पहले ही आ गई मौत की खबर

मृतक की है चार मासूम बेटियां, सबसे छोटी है अभी केवल डेढ़ साल की:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के लोयल गांव निवासी आलम सिंह पुंडीर का शव बीते रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तपोवन में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट की सुरंग से बरामद हुआ था। आलम का शव मिलने की खबर से परिवार के साथ ही पूरे गांव में भी मातम पसर गया। खबर सुनते ही जहां आलम की 85 साल की बूढ़ी मां मांझी देवी बेहोश हो गई वहीं उनकी पत्नी सरोजनी देवी और बच्चों का भी रो-रोककर बुरा हाल है। बता दें कि परिवार के इकलौते कमाऊं सदस्य आलम सिंह की चार बेटियां हैं आंचल, अंतरा, काजल और अनन्या। उनकी सबसे बड़ी बेटी आंचल 14 साल की है जबकि सबसे छोटी बेटी अनन्या तो अभी केवल डेढ़ साल की है। इस दुःख की घडी में आस-पास के ग्रामीण मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए तो पहुंच रहे हैं परन्तु मासूम बच्चों की मासूम सूरत देखकर उनकी आंखों से भी अश्रुओं की धारा बह रही है।

यह भी पढ़ें- चमोली त्रासदी: सात दिन बाद फिर सुरंग से दो शव बरामद, शवों की शिनाख्त भी हो चुकी

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!