Uttarakhand: कर्नल अजय कोठियाल की लंबे समय से सियासी मैदान में उतरने की कयासबाजी हुई खत्म अब 18 अप्रैल को कर्नल अजय कोठियाल होंगे आप(Aam Admi Party) में शामिल
कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, यूथ फाउंडेशन और केदारनाथ पुननिर्माण परियोजना के जरिए उत्तराखंड(Uttarakhand) में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं। ये एक ऐसा चेहरा है जो आम जनता के बीच हमेशा सुर्खिओ में रहता है अब यही चेहरा आपको आम आदमी पार्टी(Aam Admi party) में दिखेगा जी हां कई दिनों के कयासबाजी के बाद 18 अप्रैल को कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल आप में शामिल होने जा रहे हैं। वैसे कर्नल अजय कोठियाल के नाम को लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की खबरे सामने आ रही थी। आप के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, कोठियाल की आप के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है। पहले उनकी 21 अप्रैल को देहरादून में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता लेने की तैयारी है। बता दे की अब आगामी 18 अप्रैल को ही देहरादून में आयोजित होने जा रहे संक्षिप्त समारोह में कोठियाल को सदस्यता दिलाई जाएगी। हालांकि अभी उन्हें सीएम फैश के तौर पर पेश नहीं किया जाएगा, लेकिन आने वाले दिनों में इस पर जरूर विचार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड के कमल पंत बने बंगलूरू के नए पुलिस कमिश्नर, गौरवान्वित हुआ समूचा प्रदेश..
प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड के एके के तौर पर पेश करेगी, जिसके लिए पार्टी उत्तराखंड में भी एके अभियान चला ही रही है। बताते चले की गत लोकसभा चुनाव में उनकी दावेदारी खुलकर सामने आई थी, हालांकि उन्होंने अंतिम समय में चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया। अगर बात करे कर्नल अजय कोठियाल के विषय में तो वर्ष 1992 में कमीशन प्राप्त कर भारतीय सेना में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल ने 25 वर्ष की सेवा में कई मुकाम हासिल किए हैं। वे कुशल पर्वतारोही होने के साथ ही निर्भिक जवान भी माने जाते हैं। 2005 में भारतीय सेना की आर्मी एडवेंचर विंग ने त्रिशूल पर्वतारोहण अभियान का आयोजन किया था। इसके लिए कर्नल अजय कोठियाल को लीडर नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें– यह उत्तराखंड: गौरवान्वित पल, देश के टाॅप 50 कप्तानों की सूची में शामिल हुई एसएसपी प्रीति