अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा (Navya Nanda) ने की मुख्यमंत्री तीरथ रावत (Tirath Rawat) के बयान की आलोचना..
बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा एक कार्यक्रम समारोह में दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा (Navya Nanda) ने मुख्यमंत्री तीरथ के इसी बयान पर उनकी आलोचना करते हुए चुटकी ली है। मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए नव्या ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट में कई पोस्ट शेयर किए हैं। जिनमें उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ (Tirath Rawat) के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा है कि हमारे कपड़े बदलने से पहले लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। इतना ही नहीं नव्या ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा है कि क्या वह सही माहौल उपलब्ध करा सकते हैं? एक अन्य स्टोरी में नव्या ने कटी फटी जींस (रिप्ड जींस) में अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी। थैंक्यू। और मैं उन्हें गर्व से पहनूंगी।’
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विडियो- फटे घुटने देख चौंक गए CM तीरथ रावत, और आखिर पूछ ही लिया सवाल
ये कहा था मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने:-
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते मंगलवार को राजधानी देहरादून में आयोजित बाल संरक्षण आयोग के एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने एक पुराना वाकया साझा करते हुए कहा था कि जो महिलाएं आज फटी जींस पहन रही है वो बच्चों को क्या संस्कार देंगी? उन्होंने आगे कहा था कि ‘कटी-फटी जींस हमारे समाज के टूटने का एक मार्ग प्रशस्त कर रही है। इससे हम समाज में बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं जो उन्हें भविष्य में नशीले पदार्थों के सेवन की ओर लेकर जा रहे हैं। इतना ही नहीं कटी-फटी जींस पर ताना मारते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम अपने बच्चों को ‘कैंची से संस्कार’ दे रहे हैं।’ ये सब हम पश्चिमीकरण की पागल दौड़ में कर रहे हैं जबकि पश्चिमी दुनिया आज हमारा अनुसरण कर रही है क्योंकि हमारी सभ्यता और संस्कृति उन्हें लुभा रही है, वे लोग अपना शरीर ढक कर, योग कर रहे है।’
यह भी पढ़ें- पहाड़ में डामरीकरण का वायरल विडियो देख CM तीरथ रावत ने की कार्रवाई, एई, जेई को किया सस्पेंड