Surabhi Verma PHD IIT Delhi : पीएचडी की छात्रा की मिट्टी में धंसने से गई जिंदगी, प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज.. Surabhi Verma PHD IIT Delhi : गुजरात के लोथल से एक दुखद घटना की खबर वर्ष 2023 में सामने आई थी जहां पर हड़प्पा कालीन पुरातत्व स्थल के पास आईआईटी दिल्ली की पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा अपनी प्रोफेसर यामा दीक्षित के साथ पुराजलवायु अध्ययन के नमूने इकट्ठा करने के लिए 10 फीट गहरे गड्ढे में उतरी थी जहां पर मिट्टी धंसने के कारण सुरभि की मौके ही जिंदगी चली गई । वहीं इस घटना पर मृतका छात्रा के पिता ने प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: प्री बोर्ड परीक्षा देकर घर लौट रहे 12वीं के छात्र की मौत परिवार का था इकलौता चिराग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली के आईआईटी की पीएचडी की 23 वर्षीय छात्रा सुरभि वर्मा बीते वर्ष 27 नवंबर 2023 को अपनी प्रोफेसर यामा दीक्षित के साथ गुजरात के अहमदाबाद से 80 किलोमीटर दूर स्थित लोथल में हड़प्पाकालीन पुरातत्व स्थल के पास पुराजलवायु अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने इकट्ठा करने के मकसद से गड्ढे के अंदर गई थी जिसके चलते वो 10 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी में धंस गई थी और इस दौरान उसकी जिंदगी चली गई जबकि प्रोफेसर दीक्षित को गड्ढे से बचा लिया गया था। इस घटना के बाद सुरभि के पिता रामखेलावन वर्मा ने बीते 23 मार्च 2024 को पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए प्रोफेसर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है उनका कहना है कि उनकी बेटी की जिंदगी प्रोफेसर दीक्षित की लापरवाही की वजह से गई है जिन्होंने बिना सुरक्षा उपकरण के गड्ढे से नमूना एकत्र करने के लिए उनकी बेटी को गड्ढे में भेजा था।