bhikiyasain Jagdish murder Case: अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण मे ससुराल पक्ष के लोगों ने की दलित युवक की हत्या
शांत समझे जाने वाले उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है जी हां फिर एक सनसनी खबर अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण से सामने आ रही है जहां सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करना एक युवक को इस कदर भारी पड़ा कि उसे अपनी जान गवानी पडी । बता दें कि स्वर्ण युवती से शादी करने पर लडकी के घरवालो ने अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या कर दी । वहीं घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। बताते चलें कि जिस युवक की हत्या की गई वह उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का नेता था।(bhikiyasain Jagdish murder Case)
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम एवं भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया । बता दें कि गीता अपने सौतेले पिता जोगा सिंह तथा सौतेले भाई गोविंद सिंह के साथ रहती थी। बताते चलें कि गीता को एक दलित जाति के युवक से प्रेम हो गया तथा दोनों ने विवाह कर लिया। गीता का दलित से शादी करना उसके भाई और पिता को रास नहीं आया तो दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी। बताते चले कि जगदीश ने इसी वर्ष उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से सल्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
वही दलित युवक की हत्या के मामले में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी का कहना है कि दलित से विवाह करने के बाद से लड़की के सौतेले परिजन उसके पति की जान के दुश्मन बन हुए थे जिस कारण दोनों ने 27 अगस्त को अल्मोड़ा की जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र भी दिया। प्रार्थना पत्र देने के बाद भी लड़की के परिजनों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद गुरुवार को युवक के ससुर तथा साले द्वारा जगदीश चंद्र का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर लड़की के सौतेले पिता तथा भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।