नवनियुक्त एसडीएम शिप्रा जोशी (Shipra joshi) ने संभाला सल्ट तहसील (Sult Tehsil) का पदभार, इससे पहले चम्पावत जिले में दे चुकी है एडीएम के रूप में सेवा..
राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील की नई एसडीएम शिप्रा जोशी (Shipra joshi) ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिप्रा अब भिकियासैंण के एसडीएम राहुल शाह का स्थान लेंगी, जो अभी तक सल्ट तहसील का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। हाल ही में उनसे सल्ट तहसील का अतिरिक्त प्रभार हटाकर शिप्रा जोशी को सल्ट तहसील (Sult Tehsil) की नई एसडीएम नियुक्त किया गया था। बता दें कि सल्ट की नवागत एसडीएम इससे पहले चम्पावत जिले के पाटी तहसील से स्थानांतरित होकर आई हैं। एसडीएम के रूप में यह उनकी पहली तैनाती है। नए एसडीएम के रूप में उनकी तैनाती पर स्थानीय अधिकारियों सहित आम जनता ने भी खुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा – अपूर्वा पांडेय ने किया रानीखेत में एसडीएम का कार्यभार ग्रहण 2018 में बनी थी IAS
2016 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं शिप्रा जोशी, जनसमस्याओं के निराकरण को बताया अपनी पहली प्राथमिकता:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार सल्ट तहसील की-नवनियुक्त एसडीएम शिप्रा जोशी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को भी उनके कार्यकाल के दौरान जन समस्याओं के निराकरण में कोई कोताही न बरतनें के निर्देश दिए। इतना ही नहीं वह खुद विकास कार्यों पर पैनी नजर भी रखेंगी ताकि विकास कार्यों को गुणवत्ता सहित समय पर पूरा करवाया जा सके। बता दें कि 2016 की बैच की पीसीएस अधिकारी शिप्रा जोशी ने यह भी कहा कि वह समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए भी हरसंभव प्रयास करेंगी।
यह भी पढ़ें- ऊधमसिंह नगर जिले में नवनियुक्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सम्भाला पदभार