Ranikhet News Today : रानीखेत के द्वाराहाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कुलसीबी के कक्षा 9 वीं के छात्र प्रियदर्शन का नेशनल हॉकी के लिए चयन…….
Ranikhet News Today : उत्तराखंड में प्रतिभावान नौनिहालों की कोई कमी नहीं है यहां के नौनिहाल शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार बच्चे क्रिकेट ,हॉकी, वॉलीबॉल, खो खो जैसे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कुलसीबी के छात्र प्रियदर्शन से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह भी पढ़िए:बधाई: हल्द्वानी की गुंजन बिष्ट ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा देश में पहली रैंक हासिल कर बनी अधिकारी
Priyadarshan kulsibi Ranikhet: बता दें अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के द्वाराहाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कुलसीबी के PTI शिक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में बताया कि उनकी स्कूल के कक्षा 9 वीं के छात्र प्रियदर्शन का चयन 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 14 बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता मे हुआ है। जिसके तहत वो आगामी 2 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक मध्य प्रदेश ( भोपाल) मे आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं। प्रियदर्शन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल पर बरकरार है ।