Almora : नवनियुक्त एसडीएम अपूर्वा पांडेय (Apoorva Pandey) ने संभाला कार्यभार, 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं अपूर्वा..
अल्मोड़ा (Almora) जिले के रानीखेत की नवनियुक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय (Apoorva Pandey) ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने भूतपूर्व एसडीएम अभय प्रताप सिंह का स्थान लिया, जिन्हें शासन द्वारा पिथौरागढ़ जिले में स्थानांतरित किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि बतौर एसडीएम अपूर्वा की यह पहली तैनाती है। दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा 2018 में क्वालीफाई करने वाली अपूर्वा इससे पूर्व डोईवाला में तहसीलदार, बीडीओ के पद पर तैनात रहीं। इतना ही नहीं हाल में उन्हें ऋषिकेश में कोविड समन्वयक अधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई थी। बता दें कि उनकी आल इंडिया रैंक 39 थी। यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के लिए उन्होंने कभी कोचिंग नहीं ली बल्कि अपनी सेल्फ स्टडी के दम पर यह सफलता हासिल की। शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने दूनागिरि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मूल रूप से नैनीताल जिले में पली बढ़ी अपूर्वा की माताजी ने भी इसी रानीखेत से शिक्षा ग्रहण की थी जहां उनकी बेटी संयुक्त मजिस्ट्रेट बनकर आई है।
यह भी पढ़ें- ऊधमसिंह नगर जिले में नवनियुक्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सम्भाला पदभार
कार्यभार संभालने के बाद महिला सशक्तिकरण एवं जनसमस्याओं के निराकरण को बताया अपनी पहली प्राथमिकता:-
बता दें कि रानीखेत की नवनियुक्त एसडीएम अपूर्वा पांडेय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और बाल स्वास्थ्य में ध्यान देने के साथ ही जनसमस्याओं का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने कोविड नियंत्रण पर सर्वाधिक देने की आवश्यकताओं पर भी जोर दिया। ला एंड आर्डर की बेहतर स्थिति के लिए भी वह गम्भीरता से कार्य करेंगी। बताते चलें कि अपूर्वा के पिता पिता केसी पांडेय पॉलीटेक्निक कोटाबाग में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी मां मीना पांडेय जीजीआईसी नैनीताल में रसायन विज्ञान की प्रवक्ता हैं। अपूर्वा का भाई मनीष वर्तमान में पीएचडी कर रहा है। इस अवसर पर अनेक अधिकारियों/ कर्मचारियों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी। क्षेत्रवासियों ने भी महिला एसडीएम की नियुक्ति पर खुशी जताई है।
यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग की तीसरी महिला आईएएस डीएम होंगी वंदना, 24 साल में पा लिया था आईएएस का मुकाम