उत्तराखण्ड में पकड़ी गई पाक मूल की अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ
नेपाल सीमा से भारत में घुसपैठ की खबर तो आए दिन सुर्खियों में रहती ही है लेकिन आज एक ऐसी चौंकाने वाली खबर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां एक पाक मूल की अमेरिकी महिला को बनबसा में पकड़ा गया है। जी हां.. इस वक्त की सबसे बड़ी खबर चम्पावत जिले के बनबसा से आ रही है जहां कल देर शाम को बिना पासपोर्ट और वीजा के नेपाल से भारत आ रही पाक मूल की अमेरिकन नागरिक महिला को इमिग्रेशन चेक पोस्ट में पकड़ा गया है। महिला खुलेआम बस में बिना वीजा एवं पासपोर्ट के यात्रा कर रही थी। यहां तक कि पहले उसने खुद को एक नेपाली नागरिक ही बताया परंतु शक होने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा सच सामने आ गया। महिला से सीमा पर स्थित तमाम खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की, जो अभी भी जारी है। परंतु अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि चोरी छुपे बनबसा बॉर्डर से भारत आने के पीछे उसका उद्देश्य क्या था? फिलहाल उसे बनबसा पुलिस की कस्टडी में रखा गया है।
महिला का नाम फरीदा मलिक है : प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को काठमांडू से दिल्ली जा रही एक बस की चेकिंग के दौरान इमिग्रेशन चेक पोस्ट कर्मियों को बस में सवार एक महिला पर शक हुआ। संदिग्ध लगने पर जब इमिग्रेशन चेक पोस्ट कर्मियों द्वारा जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने खुद को नेपाली नागरिक बताते हुए दिल्ली जाने की बात कही परंतु इस पर जब महिला से उसकी आईडी मांगी गई तो वह तुरंत सकपका गई। जिस पर उसे संदिग्धावस्था में इमिग्रेशन चेक पोस्ट ले जाया गया। जहां उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा सच उजागर करते हुए बताया कि उसका नाम फरीदा मलिक पुत्री सुल्तान अख्तर मलिक है। वह पाकिस्तान में पैदा हुई और अपने परिवार के साथ वर्ष 1992 में अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। तब से वह अमेरिका में ही रहती है। उसने बताया कि उसका पासपोर्ट काठमांडू में रह गया है। इस बाबत जब चैक पोस्ट अधिकारियों ने तहकीकात की तो उन्हें पता चला कि महिला के नाम का पासपोर्ट तो काठमांडू में है परन्तु उस पर भारत का वीजा नहीं लगा हुआ है। बताया गया है कि बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में प्रवेश करने के जुर्म में उसे बनबसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।