Ankit Baluni Indian Airforce: अंकित बलूनी बने भारतीय वायुसेना में पायलट बढ़ाया प्रदेश का मान
उत्तराखंड के युवा हमेशा ही सैन्य क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आए हैं, देवभूमि उत्तराखंड के अनेक युवा आज देश के कोने-कोने में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। आज फिर उत्तराखंड के अंकित ने भारतीय वायु सेना में पायलट बन कर अपने क्षेत्र तथा राज्य को गौरवान्वित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले किलकिलेश्वर चौरास के रहने वाले अंकित बलूनी की जो एयर फ़ोर्स अकादमी हैदराबाद की पासिंग आउट परेड से पास आउट होकर भारतीय एयरफोर्स में पायलट बन गए हैं।(Ankit Baluni Indian Airforce)
यह भी पढ़िए: गौरवान्वित हुई देवभूमि, उत्तराखंड के प्रदीप सिंह बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले किलकिलेश्वर चौरास के अंकित बलूनी फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। बता दें कि वर्तमान में अंकित बलूनी का परिवार हरिद्वार में रहता है। अंकित के पिता चंद्रमोहन बलूनी सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं तथा माता सीमा बलूनी ग्रहणी है। बताते चलें कि अंकित की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई अंकित ने ऋषिकेश से पूर्ण की। इसके पश्चात अंकित ने डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की। स्नातक की पढ़ाई करने के दौरान अंकित ने एयर फोर्स कंबाइंड टेस्ट उत्तीर्ण करके हैदराबाद में स्थित एयर फोर्स अकादमी में प्रवेश लिया। अंकित का सपना बचपन से ही सेना में जाने का था। जिसके लिए वे काफी समय से तैयारी कर रहे थे। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।